govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : नगरीय निकाय चुनावी नतीजों के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा–यह भूपेश बघेल सरकार के नीतियों की जीत है

नगरीय निकाय चुनावी नतीजों के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा–यह भूपेश बघेल सरकार के नीतियों की जीत है

गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता : कल 15 स्थानों में नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे आने पर कांग्रेस की बांछे खिल गईं हैं। यह नगरीय निकाय चुनाव एक प्रकार से विधानसभा आम चुनाव के पहले का रिहर्सल था। नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री,मंत्री व सांसद सहित विधायको के बीच जश्न का माहौल रहा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बधाइयों का तांता लग गया। कल के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के विधायक डॉ केके ध्रुव ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कल नगरीय निकाय चुनावों के आए नतीजे पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे कांग्रेस पार्टी व भूपेश बघेल सरकार की जीत बताई है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि नगरीय निकायों में कांग्रेस की जीत ने यह बता दिया कि ग्रामीण जन के साथ साथ शहरी जनता भी भूपेश बघेल के सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि यह नगरीय निकाय चुनावों नतीजो ने यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ की जनता बघेल सरकार के साथ है और आने वाले 2023 के विधान सभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने एक बार फिर भाजपा की नीति रीति को अस्वीकार करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की है। विधायक डॉ केके ध्रुव ने नगरीय निकाय में जीते सभी पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं भी दी।