गौरेला पेंड्रा मरवाही : कांग्रेस की स्थापना दिवस में बोले विधायक डॉ केके ध्रुव — कार्यकर्ता ही कांग्रेस की जान,कांग्रेस के सिद्धांतों व नीतियों को जन जन तक पहुचाएं
कांग्रेस की स्थापना दिवस में बोले विधायक डॉ केके ध्रुव — कार्यकर्ता ही कांग्रेस की जान,कांग्रेस के सिद्धांतों व नीतियों को जन जन तक पहुचाएं
गौरेला पेंड्रा मरवाही : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर आज जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में पेण्ड्रा में कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस के उन महापुरुषों को नमन, जिन्होंने स्वाधीन व स्वावलंबी भारत के निर्माण में अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया और इस कांग्रेस संगठन के निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।
मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि स्वराज के संकल्प के साथ स्थापित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्यों की कुर्बानियों और योगदान के बाद हमारा देश आज़ाद हुआ और देश को एकता के सिंद्धांत में बांधे रहा। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी सारी मुश्किलों से जूझता हुआ देश का एक मात्र सैद्धान्तिक व लोकतांत्रिक पार्टी बना। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं कांग्रेस जैसे संगठन का सदस्य हूँ, जिसका एक समृद्ध इतिहास है। जिसके योगदान से हमारा भारत एक सशक्त और लोकतांत्रिक देश बना।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हमे जमीनी स्तर पर मजबूत करना है।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी की जान है और कार्यकर्ताओं के माध्यम से हमारी पार्टी और मजबूत बनेगी और हम अपने उद्देश्यों में कामयाब होंगे।डॉ ध्रुव ने कहा कि गांव गरीब और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनके विकास की सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराना ही हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है और हम इस उद्देश्य को लेकर ही चल रहे हैं।कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित तीनो जनपद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व महिला नेत्री उपस्थित रही