govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

रायपुर, राजधानी,धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने बुजुर्गो का सम्मान कर मनाया कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस,

रायपुर, राजधानी,धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने बुजुर्गो का सम्मान कर मनाया कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस,

रायपुर । धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा कांग्रेस पार्टी के 137वां स्थापना दिवस के अवसर पर आज बुजुर्गो का साल और श्रीफल से सम्मानित किया

और कहा कि सत्य निष्ठा व सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए जारी प्रयासों को आगे भी कड़ी मेहनत से जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को हुई थी इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों ने समय-समय पर राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुतियां तक दी हैं, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता और देश के लिए आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही पार्टी ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योगदान दिया है।

आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा जोन प्रभारी पूर्व जनपद सदस्य जयंत साहू सेक्टर प्रभारी रंजीत गायकवाड, राजू सायतोड़े, भागवत लहरी, उपसरपंच साहिल खान, जिला कांग्रेस सचिव चोवा राम साहू, बबलू खान, सरपंच नीतू बघेल युवा कांग्रेस नेता खूबी डाहरिया, कार्यालय प्रभारी रोशन पुरी गोस्वामी , पप्पू ,अश्वनी साहू, अरुण लहरी,लक्ष्मी साहू, उपसरपंच मनोज सायतोड़े सहित भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए।