रायपुर : सुनो रायपुर,यातायात पुलिस की नेक पहल से हरसंभव फाउंडेशन ने किया लोगो को जागरूक,
रायपुर : सुनो रायपुर,यातायात पुलिस की नेक पहल से हरसंभव फाउंडेशन ने किया लोगो को जागरूक,
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु किया संकल्प एवं संकल्प पत्र भरवा कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया आग्रह* 30/12 /2021 को हरसंभव फाउंडेशन ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर डीडी नगर गोल चौक रोहिणी पुरम में सुनो रायपुर के तहत कार्यक्रम में यातायात पुलिस इंस्पेक्टर टीआई धीरज मरकाम वरिष्ठ समाजसेवी प्रोफेसर सुनीता चंद्रसोरिया हरसंभव फाउंडेशन के अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी महासचिव नीलू वर्मा कोषाध्यक्ष विकास तिवारी सह सचिव स्मितल राऊत पूनम शुक्ला रागिनी गोगिया उमेश सर आशिया जी ने स्थानीय लोगों को संकल्प पत्र भरवा कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए छत्तीसगढ़ का जिम्मेदार नागरिक एवं प्रदेश में बढ़ रहे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है जैसे वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें चारपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करेंगे बिना हेलमेट दो पहिया वाहन नहीं चलाएंगे तेज गति से वाहन नहीं चलाएंगे नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं देंगे गलत लाइन में गाड़ी ले जाकर ट्राफिक अव्यवस्थित नहीं करेंगे रॉन्ग साइड गाड़ी नहीं चलाएंगे रेड लाइट जंप नहीं करेंगे