कोरबा : मंत्री जय सिंह अग्रवाल के साथ फरीद खान भी जायेंगे उत्तराखंड : कटघोरा से फरीद खान को बडी जिम्मेदारी
मंत्री जय सिंह अग्रवाल के साथ फरीद खान भी जायेंगे उत्तराखंड कटघोरा से फरीद खान को बडी जिम्मेदारी
कोरबा/रितेश गुप्ता : उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी आलाकमान ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को लोकसभा पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की गई। ज्ञात है की मरवाही विधानसभा चुनाव में राजस्व मंत्री के साथ जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं राजस्व मंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले युवा विकास सिंह, अमरजीत सिंह, फरीद खान राजस्व मंत्री के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे। ज्ञात हो कि उत्तराखण्ड चुनाव राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को 14 विधानसभाओं का पर्यवेक्षक पार्टी आलाकमान ने नियुक्त किया है। चुनावी रणनीति में माहिर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहले भी चुनाव की चुनौतियों का बखूबी सामना करते हुए पार्टी को जीत दिलाने में सफल रहे। उत्तरखण्ड चुनाव में लोकसभा पर्यवेक्षक राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोरबा, दीपका, कटघोरा के करीबी माने जाने वाले विकास सिंह, अमरजीत सिंह व फरीद खान उत्तराखण्ड के चुनाव में भी मरवाही विधानसभा उप चुनाव की तरह अपनी दमखम दिखांएगें और जिस तरह जोगी के गढ़ में जीत का परचम लहराया उसी तर्ज पर वरिष्ठ नेताओं व युवा बिग्रेड को उत्तराखण्ड में जीता का जिम्मा दिया गया है। युवा नेता विकास सिंह, अमरजीत सिंह व फरीद खान जल्द ही उत्तराखण्ड रवाना होंगे।