govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़

कोरबा : कार्बन क्रेडिट कैंपेन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा में शपथ

कार्बन क्रेडिट कैंपेन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा में शपथ

कोरबा : कार्बन क्रेडिट कैंपेन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा में शपथ——- राज्य संपर्क अधिकारी डा संरेन्द्र सिंह, समन्वयक डा मनोज सिन्हा, जिला संगठक डा वाय के तिवारी ,शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा प्राचार्य संरक्षक श्री एच आर निराला के निर्देश मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार बंजारे राष्ट्रीय सेवा योजना शपथ दिलाई। स्वयं सेवकों, छात्र छात्राओं को कार्बन क्रेडिट कैम्पेन किसी देश द्वारा अपने पर्यावरण परिवेश में हानिकारक गैसों की उत्सर्जन क्षमता को कम करने के उद्देश्य से कार्बन कैम्पेन शपथ 2022 में अनावश्यक रूप से टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर का इस्तेमाल नहीं करने का,पूरा दिन पैदल या फिर सायकल के द्वारा या फिर अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए पूरा करूँगा।ऐसा करके दैनिक क्रियाकलापों से उत्सर्जित होने वाली कार्बन की मात्रा को कम करके वातावरण में ऑक्सीजन के स्तर को संतुलित बनाये रखने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करूँगा।मेरा मानना गांव, समाज साफ हवा में स्वस्थ जिंदगी ब्यतीत कर सकें।कार्बन क्रेटिड कैम्पेन शपथ ग्रहण में स्वयं सेवक विक्रांत, सुजल, अरुण कुमार, अजय कश्यप, शैल कुमार, राकेश श्रीवास, अमन दास, अन्नू कुमार, रमन कुमार ,छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया।