गौरेला पेंड्रा मरवाही : कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू विधायक डॉ केके ध्रुव क्षेत्र में कर रहे जागरूकता का प्रसार प्रचार—
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू विधायक डॉ केके ध्रुव क्षेत्र में कर रहे जागरूकता का प्रसार प्रचार—
गौरेला पेंड्रा मरवाही : कोरोना एक बार फिर तीसरी लहर के रूप में कोहराम मचा रही है। इसका संक्रमण छत्तीसगढ़ में कम से कम हो इसके लिये मुख्यंमत्री से लेकर मंत्री व विधायक तक अपने अपने स्तर में लगे हुए हैं। डॉ केके ध्रुव मरवाही के विधायक के साथ साथ क्षेत्र के जानेमाने डॉक्टर भी हैं।लिहाजा क्षेत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी तब और भी बढ़ जाती है जबकि जिले में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही हो।कोरोना के इसी संक्रमण के मद्देनजर आज मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव क्षेत्र में घूम घूमकर लोगो मे इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता का प्रसार करते नजर आए।कल अपने 5 दिवसीय रायपुर दौरे से लौटने के बाद आज वे सुबह से ही मरवाही पीपरडोल,दानीकुंडी,कोटमी गांवो का दौरा किया और लोगो को इस बीमारी से बचने की समझाइश दी। इस दौरान डॉ केके ध्रुव ने ग्रामीणों से मास्क का अनिवार्यतः प्रयोग करने,साबुन से बार बार हाथ धोने, फिजिकल दूरी बनाने,बिना काम के घर से नही निकलने,भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचने व सेनेटाइजर का करने की सलाह आमजन को दी। उन्होंने ग्रामीणों से सर्दी खांसी व बुखार आदि लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क कोरोना जांच करवाने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले की यह बीमारी अपने विकराल रूप में आए हमे सचेत हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली बुरी अनुभवों से सीख लेकर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय हमे करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक टीके लगवाने की भी अपील की।