गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के 222 गांवों मे कहानियों का पिटारा पुस्तकालय का शुभारंभ ,पुस्तकों के माध्यम से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास : सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत
जिले के 222 गांवों मे कहानियों का पिटारा पुस्तकालय का शुभारंभ
पुस्तकों के माध्यम से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास- सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत
कहानियों का पिटारा पुस्तकालय का शुभारंभ एक अनूठी पहल-विधायक डॉ. के. के. ध्रुव
किताबें बच्चों के होते हैं सच्चे दोस्त-कलेक्टर
गौरेला पेंड्रा मरवाही 11 जनवरी 2022/ पेंड्रा विकासखंड के कन्या हाई स्कूल नवागांव प्रांगण में आज जिला प्रशासन द्वारा जिले के 222 गांवों के लिए कहानियों का पिटारा पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही जिला स्तरीय किताब दान अभियान का समापन भी किया गया। ज्ञातव्य है कि किताब दान अभियान का शुभारंभ बाल दिवस के अवसर पर विगत 14 नवंबर को गौरेला विकासखंड के ग्राम अंजनी से किया गया था । जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए शुरू किए गए किताब दान अभियान में जिले, राज्य सहित अन्य राज्यों से भी सहयोग प्राप्त हुए हैं जिसमें जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, उद्योगपति, व्यवसायी, अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि सहित अनेक नागरिकों की सहभागिता से 13 लाख 32 हजार रुपए का सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके द्वारा 222 गांवों के लिए 26 हजार 640 पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके।
इस अवसर पर दूरसंचार के माध्यम से जुडी सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि कहानियों का पिटारा पुस्तकालय का शुभारंभ एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं और पुस्तकों के माध्यम से ही बच्चों को ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की है। मरवाही विधायक डॉक्टर के. के. ध्रुव ने कहा कि विगत बाल दिवस के अवसर पर किताब दान अभियान का शुभारंभ किया गया था जिसके माध्यम से आज 222 गांवों में कहानियों का पिटारा पुस्तकालय की सुविधा होने से बच्चों का कहानियों के माध्यम से विकास किया जा सकता हैं। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों के साथ-साथ समुदाय का भी विशेष योगदान होता है इसलिए बच्चों के विकास के लिए सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहानियों का पिटारा पुस्तकालय के माध्यम से विज्ञान और अन्य व्यवहारिक जीवन की ज्ञानवर्धक बातें बच्चों को रोचकपूर्ण कहानियों के माध्यम से आसानी से समझाई जा सकती हैं। उन्होंने कहानियों का पिटारा पुस्तकालय के व्यवस्थित संचालन, किताबों के उचित रखरखाव इत्यादि के लिए जन समुदाय से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि कहानियों का पिटारा पुस्तकालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही किताबें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बच्चों के लिए एक अच्छे दोस्त की भूमिका निभाएगी। इसी तरह कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी अपना उद्बोधन दिया। इसके साथ ही इस अवसर पर पुस्तकालय हेतु किताबों का वितरण और सीख मित्रो हेतु सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, युवा आयोग सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, जनपद पंचायत गौरेला अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा, जनपद पंचायत पेंड्रा अध्यक्ष श्रीमती आशा बबलू मरावी, परियोजना निदेशक श्री आर के खुटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय, सुश्री सरस्वती यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,अधिकारीगण, स्कूली बच्चे और ग्रामीणजन उपस्थित थे।