Uncategorizedब्रेकिंग न्यूज़

असम के सीएम हिमंता बिस्‍वा सरमा हुए गुस्सा , सरेआम कलेक्टर को फटकारा, देखे वीडियो

सीएम हुए गुस्सा , सरेआम कलेक्टर को फटकारा, देखे वीडियो

असम : ये वीडियो है असम के सीएम हिमंता बिस्‍वा सरमा का, ज‍िसमें वह खूब गुस्‍सेे में द‍िखाई द‍िए और सरेआम अफसरों को जमकर फटकार लगा दी. दरअसल, सीएम सरमा ने जब नेशनल हाईवे देखा कि उनके आने पर ट्रैफिक रुका है तो उन्‍हें गुस्‍सा आ गया. गुमोथागांव के पास एक सड़क का शिलान्‍यास करने पहुंचे सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्रैफिक जाम पर डीसी नगांव को जमकर फटाकारा. वीडियो में सीएम हिमंत बिस्वासरमा ने सड़क पर जैसे ही जाम देखा तो उन्‍होंने अपने एक सुरक्षा गार्ड से कहा, एसपी को बुलाओ… डीसी को बुलाओ… जैसे ही डीसी सामने आए तो सीएम ने कहा, अरे डीसी साहब ये क्‍या नाटक है… क्‍यों गाड़ी रुकवाएं हैं… कोई रुतबा, कोई राजा, महाराजा आ रहा है क्‍या… जैसे ही डीसी ने कुछ कहना चाहात तो सीएम चिल्‍ला पड़े.. हट… ऐसे मत करो आगे…. पूरा गाड़ी आगे जाने दो…देखे वीडियो..