govtLatest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदिल्लीबिज़नेस

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने एक और भत्ते को दी मंजूरी, मिलेगा दोगुना बोनस

नई दिल्ली 29 सितम्बर 2021:: 14 जुलाई को केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते यानी डीए पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया था। DA बढ़ने के बाद अब कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी है। अब सरकार ने एक और भत्ते को मंजूरी दे दी है। हाउस रेंट एलाउंस भी अब बढ़ गया है।

हाल ही में मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता (DA) 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया था।

दरअसल, महंगाई भत्ता 25% से ज्यादा होने पर HRA अपने आप रिवाइज हो जाता है। डीओपीटी की अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बदलाव महंगाई भत्ते के आधार पर किया गया है। सरकार ने अब बढ़े हुए एचआरए में अन्य केंद्रीय कर्मचारियों को भी शामिल करना शुरू कर दिया है।

सभी कर्मचारियों को बढ़े हुए एचआरए का लाभ मिलना शुरू हो गया है। इसलिए शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी एचआरए मिलना शुरू हो गया है। यह बढ़ोतरी डीए के साथ 1 जुलाई 2021 से भी लागू हो गई है।

हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की श्रेणी X, Y और Z श्रेणी के शहरों के अनुसार है। यानी एक्स कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को अब 5400 रुपये प्रति माह से ज्यादा का एचआरए मिलेगा। इसके बाद वाई क्लास के लिए 3600 रुपये और जेड क्लास के लिए 1800 रुपये प्रतिमाह।

50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर x कैटेगरी में आते हैं। इन शहरों में केंद्रीय कर्मचारियों को 27 फीसदी एचआरए मिलेगा। Y श्रेणी के शहरों में यह 18 प्रतिशत और Z श्रेणी में 9 प्रतिशत होगा।