govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

गौरेला पेंड्रा मरवाही : भूपेश बघेल पर FIR के खिलाफ NSUI ने सीएम योगी आदित्यनाथ का फूंका पुतला..

भूपेश बघेल पर FIR के खिलाफ गौरेला पेंड्रा मरवाही NSUI ने सीएम योगी आदित्यनाथ का फूंका पुतला

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नोएडा में हुई एफआईआर के विरोध में सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश पर शशांक शर्मा के नेतृत्व में दुर्गा चौक पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रकट किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन के दौरान एनएसयूआई नेता शशांक शर्मा ने कहा कि गरीब, शोषित वर्ग एवं किसानों की बुलंद आवाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किये गए एफआईआर से यह प्रतीत होता है कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की कुर्सी खिसकने वाली है.

उत्तरप्रदेश में जाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगी सरकार के किसान विरोधी नीतियों को उजागर किया है. उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देखते हुए योगी सरकार की ओर से दुर्भावना वश एफआईआर की कार्रवाई की गयी है. जिसका पूरे छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई द्वारा योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध किया जा रहा है इसी क्रम में आज गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी हमारे एनएसयूआई के साथियों के साथ पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रियांस सोनी, दानिस खान,आशिफ खान ,सोहम गौतम,निखिल चतुर्वेदी, अनुराग सोनी ,सोयम केशरी,नितिन सूर्यवंशी हेमंत मिश्रा एवं अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।