govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

शिक्षा विभाग में होने वाली पदस्थापना के सबंध में विधायक डॉ केके ध्रुव ने जीपीएम कलेक्टर सहित आला अधिकारियों को लिखा पत्र—पदस्थापना में हो पारदर्शिता..

शिक्षा विभाग में होने वाली पदस्थापना के सबंध में विधायक डॉ केके ध्रुव ने जीपीएम कलेक्टर सहित आला अधिकारियों को लिखा पत्र—पदस्थापना में हो पारदर्शिता

गौरेला पेंड्रा मरवाही : शिक्षा विभाग में होने वाली पदोन्नति पश्चात पदस्थापना के संबंध में विधायक डॉ केके ध्रुव ने जीपीएम कलेक्टर सहित संयुक्त संचालक व जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम को पत्र लिखा है।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि शिक्षा विभाग द्वारा जीपीएम जिले में टी संवर्ग शिक्षकों की पदोन्नति प्रधान पाठ्क पूर्व मा.शाला, उच्चवर्ग शिक्षक एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला में की जानी है। इसके लिए उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से अधिकारियों को लिखा है कि शिक्षा विभाग में होने वाली पदोन्नति में यह ध्यान रखा जावें की पदोन्नति में सर्व प्रथम शिक्षकविहीन, एकल शिक्षकीय शाला में पदस्थ शिक्षकों की पदस्थापना की जाये। साथ ही पदोन्नति पश्चात संबंधित शिक्षकों की पदस्थापना एक ही संकुल अथवा ब्लाक में ही यथा संभव की जावें।