govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए 18 फरवरी को फिर चलेगा महाभियान…

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए 18 फरवरी को फिर चलेगा महाभियान

अपर कलेक्टर श्री नायक ने ली समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश

कोरबा 08 फरवरी 2022/अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक ने आज समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उन्होंने विभागीय कार्याे के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिले में लक्ष्यानुसार शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लिए चलाये जा रहे वैक्सीनेशन महाभियान की चर्चा हुई। एडीएम ने सभी पात्र लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अभियान को आगे भी चलाने के निर्देश स्वास्थ्य सहित सभी विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने 18 फरवरी को वैक्सीनेशन महाभियान चलाकर 15 वर्ष से अधिक उम्र लोगों को कोविड टीका लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वैक्सीनेशन के लिए बनाये गये अधिकारी-कर्मचारियों के दल को पुनः अभियान की तैयारी करने के निर्देश दिए। एडीएम ने वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में भी सीएमएचओ से जानकारी ली। बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ममता यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री भरोसा राम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।