उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में प्रियंका गाँधी की रैली..विधायक डॉ के के ध्रुव सहित आला विधायक व प्रत्याशी रहे मौजूद…
उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में प्रियंका गाँधी की रैली..विधायक डॉ के के ध्रुव सहित आला विधायक व प्रत्याशी रहे मौजूद..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्त्तरप्रदेस के विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे उत्त्तरप्रदेस के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।प्रभारी बनने के साथ ही वे अपनी इसी जिम्मेदारी को वे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए विगत लगभग 20 दिनों से राबर्ट्सगंज में पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।वे यहां से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए क्षेत्र के गांवों और गलियों की दिन रात खाख छान रहे हैं। कल ही कांग्रेस के राष्टीय नेता व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी सोनभद्र जिले के ओबरा विधानसभा में एक विशाल जन सभा को सम्बोधित भी किया। जहां कांग्रेस के स्थानीय प्रत्याशीयो सहित छत्तीसगढ़ के मरवाही से विधायक डॉ केके ध्रुव व विधायक चिंतामणि महाराज सहित अन्य नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहे।ज्ञात हो कि सोनभद्र जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमे राबर्स्टगंज ओबरा,दूधी व घुरावल हैं। इस विशाल रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर हल्ला बोली और बीजेपी सरकार को प्रदेश के विकास के लिए घातक भी बताया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि योगी जी के भाजपा सरकार में बलात्कार हत्या,चोरी डकैती के केस बढ़े हैं।उन्होंने कहा कि आज उत्त्तरप्रदेस की महिलाएं सुरक्षित नही हैं।महिलाओं के सम्मान व उत्तर प्रदेश को एक शांत व उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के बाद राबर्ट्सगंज विधानसभा के प्रभारी मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि उत्त्तरप्रदेस में हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गाँधी जी का जो उद्देश है वह जरूर सफल होगा। उन्होंने कहा कि खासकर महिलाओं के प्रति जो हमारी नेता की सोच है उससे उत्तरप्रदेश में एक क्रांतिकारी परिवर्तन की प्रबल संभावना है। डॉ ध्रुव ने कहा कि प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में हम लोग उत्त्तरप्रदेस में न केवल अच्छा प्रदर्शन करेंगे बल्कि यहाँ हम सरकार भी बनाएंगे। इस प्रचार प्रसार अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री अमरजीत सिंह भी पूरे लावलश्कर के साथ सोनभद्र में ही डटे हुए है।ज्ञात हो कि कल ही सोनभद्र जिले में ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रैली होनी है जिसकी तैयारी में डॉ केके ध्रुव सहित आला कांग्रेस नेता जुड़े हुए हैं।