high paid adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कलेक्टर पर मंत्री द्वारा लगाए भ्रष्टाचार का आरोप मामले ने पकड़ा तूल , अब मुख्य सचिव ने ली पूरी जानकारी..

कलेक्टर पर मंत्री द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोप का मामले ने पकड़ा तूल , अब मुख्य सचिव ने ली पूरी जानकारी

 

 

रायपुर: प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कोरबा कलेक्टर पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर राजनीतिक के साथ प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है। खबर है कि मुख्य सचिव अभिताभ जैन ने इस पूरे मामले में कलेक्टर से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली है। कहा जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल शनिवार को रायपुर लौटने के बाद राजस्व मंत्री के आरोपों को संज्ञान में ले सकते हैं।

राजस्व मंत्री ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कोरबा जिले में कलेक्टर रानू साहू पर सड़क निर्माण कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले में कलेक्टर सड़क निर्माण कार्य को रोकने का काम नहीं करते हैं। सिर्फ कोरबा जिले में ऐसा हो रहा है। उन्होंने यह भी कह दिया कि निजी स्वार्थ के चलते कलेक्टर सड़क निर्माण कार्य रोक रही हैं।

मंत्री अग्रवाल यहीं नहीं रूके, उन्होंने कलेक्टर पर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया। राजस्व मंत्री ने आगे यह भी कह गए कि वो बालोद कलेक्टर, डायरेक्टर हेल्थ और जीएसटी कमिश्नर रहते हुए इसी तरह काम करती रही हैं। याद दिला दें कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी एक तरह से अग्रवाल का समर्थन किया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कलेक्टर का सीधे तौर पर नाम तो नहीं लिया, लेकिन कोरबा में प्रशासनिक प्रदूषण फैलने की बात कह दी। सूत्र बताते हैं कि मंत्री के आरोपों के बाद सीएस अमिताभ जैन ने कलेक्टर रानू साहू से सड़क निर्माण कार्यों को लेकर जानकारी मांगी है।