govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : शाम को गस्त करने साइकिल पर निकले एसपी, बुधवारी बाजार में आम लोगों से की बात देखे वीडियो..

शाम को गस्त करने साइकिल पर निकले एसपी, बुधवारी बाजार में आम लोगों से की बात

कोरबा:-विज़िबल पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुवे कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजनाम पटेल बुधवार की शाम साइकिल पर शहर गस्त करने निकल पड़े। सिविल ड्रेस में गश्त में निकले पुलिस अधीक्षक ने थानों और चौकियों में जाकर यह जांच किया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में दिए गए पॉइंट पर पुलिस द्वारा ठीकठाक से कार्य किया जा रहा है या नही। इसके साथ ही एसपी भोजराम पटेल सिविल ड्रेस में ही बुधवारी बाजार पहुंचे और बाजार में लोगों से बातचीत कर उनकी सुविधाओं और समस्याओं का जायजा लिया।

इस दौरान एसपी ने बुधवारी बाजार के बाहर अव्यवस्थित खड़ी वाहनों को देखकर तुरंत यातायात डीएसपी को निर्देश देते हुवे कहा कि अव्यवस्थित खड़ी गाड़ियों पर कार्यवाही कर सड़क को तुरंत खाली कराए और मार्ग को सुगम बनाए। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही एसपी भोजराम पटेल ने शाम को गस्त करने के लिए महिलाओं की टीम भी नियुक्त किया है जिसमें महिला पुलिस बल शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक भीड़भाड़ वाले इलाके में गश्त कर महिला सुरक्षा की दिशा में काम कर रही हैं।