govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

पोड़ी उपरोड़ा : बैरा पंचायत सचिव द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां – क्या भ्रष्टाचार में लिप्त है पंचायत…

सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने से कांप रहे हैं हाथ

पोड़ी उपरोड़ा : पोड़ी उपरोड़ा जनपद के पंचायतो में जन सूचना अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाने से जन सूचना अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। ग्राम पंचायत बैरा से जुड़ी सूचनाएं मांगने पर जन सूचना अधिकारी सूचना देने से कतरा रहे हैं। ऐसे में गांव से जुड़ी जानकारी नहीं मिलने पर विकास कार्यों में पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। आवेदक का कहना है कि गांव के विकास कार्यों में गोलमाल होने के कारण जिम्मेदार आरटीआई की चिट्ठी देखते ही दूर भाग रहे हैं। जिले के कई जनसूचना अधिकारी राज्य सूचना आयोग से दंडित भी हो चुके हैं। उसके बाद भी इसका कोई असर नहीं हो रहा है।

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के बैरा पंचायत से जुड़ी जानकारी मांगने के एक माह बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी ने मुहैया नहीं कराई गई। आवेदक ने आरटीआई के तहत ग्राम पंचायत के जन सूचना अधिकारी से सूचना मांगी थी। ग्राम पंचायत में गबन की गई राशि को लेकर कई खुलासे हो सकते है पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैरा में विकाश कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया होगा शायद इसी कारण ग्राम पंचायत के जन सूचना अधिकारी जानकारी देने से कतरा रहे है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में कई ऐसे सचिव है जो आरटीआई की आवेदन को देखकर उसे स्वीकार करने से ही मना कर देते है इस कारण सूचना प्राप्त करने रजिस्टर डाक से आवेदन भेजना पड़ता है इसके बाद भी जानकारी देने में ग्राम पंचायत के जन सूचना अधिकारिरो के पसीने छूट रहे है कि कही जानकारी देने से उनके द्वारा किये गए हेरफेर का भंडाफोड़ न हो जाय। इस पूरे मामले में आवेदक ने ब्लॉक सीईओ से शिकायत करने की बात कही।

आरटीआई से जानकारी नही देना बना फैशन

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक ग्राम पंचायत बैरा के जन सूचना अधिकारी सचिव द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम की जमकर अवहेलना की जा रही है जानकारी मांगने पर जानकारी नही देना जन सूचना अधिकारियों का फैशन बन गया है। एक ओर शासन प्रशासन कार्य मे पारदर्शिता लाने आरटीआई से जानकारी देने की बात कहती है वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत से जुड़ी विकास कार्यों की जानकारी मांगने पर जानकारी नही दी जा रही है ऐसे में किस कदर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों पर भ्रष्टाचार किया गया होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है !! जनपद में बैठे अधिकारियो को इस और ध्यान देने की जरूरत है,।।