govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: विधायक डॉ केके ध्रुव ने परासी में शासकीय होम्योपैथी भवन का किया लोकार्पण—- “कहा होम्योपैथी हमारी चिकित्सा पद्धति का महत्वपूर्ण अंग..

विधायक डॉ केके ध्रुव ने परासी में शासकीय होम्योपैथी भवन का किया लोकार्पण—- “कहा होम्योपैथी हमारी चिकित्सा पद्धति का महत्वपूर्ण अंग

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य व सड़क व पेयजल के लिए काफी संजीदा रहे हैं।यही नही इस नवीन जिले में अनवरत विकास करने के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी थी और जनता को यह आश्वस्त किया था कि इस नवीन जिले में विकास कार्य कभी रुकेंगे नही। यही कारण है कि यहाँ जब उपचुनाव का परिणाम आया तो कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव ने बड़ी लम्बी अंतर से जीत दर्ज की। जितने के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव ने स्वयम मरवाही विधानसभा के विकास का बीड़ा उठाया। यही कारण है कि मुख्यमंत्री के घोषणाओं के अमल के बाद अब विधायक डॉ केके ध्रुव इस क्षेत्र के साथ साथ इस नवीन जिले के विकास के लिए सैदेव ततपर रहते हैं औऱ इसके लिए हर संभव प्रयास भी करते हैं । आज इसी कड़ी में विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही विधानसभा के ग्राम परासी में लगभग 15 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई शासकीय होम्योपैथी औषधालय भवन का उद्घाटन कर उसे जनता के लिए समर्पित किया। विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस अवसर पर कहा कि उनकी कोशिश है कि जिले में निर्मित होने वाले होम्योपैथी औषधालय से क्षेत्र की जनता लाभन्वित हो और लोग होम्योपैथी के प्रति भी आकर्षित हो।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द इस होम्योपैथी अस्पताल में डॉक्टरों की भी तैनाती हो ताकि क्षेत्रवासियों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वैसे भी हमारे क्षेत्र में जड़ी बूटियों की भरमार है पर जरूरत है इनको सहेज कर इनका सदुपयोग जीवन रक्षा व लोगो के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए हो। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि होम्योपैथी भी लोगो की बीमारियों के इलाज के लिए कारगर पद्धति है। परंतु यह पद्धति विगत कई दशकों से विलुप्त होती जा रही है परंतु हमारी सरकार इसे फिर से सहेजने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने इस अवसर पर जिला व ब्लॉक से आए होम्योपैथी चिकित्सको को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनका साधुवाद भी किया।

आज इस शासकीय होम्योपैथी भवन के इस लोकार्पण के अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अजय राय, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मोहनलाल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा,सांसद प्रतिनिधि राकेस मसीह, जिला विधायक प्रतिनिधि हरीश राय,कांग्रेस नेता छोटे लाल,जवाहर केवट,जनपद सदस्य आयुष मिश्रा, परासी सरपंच सहित जिला व ब्लॉक के होम्योपैथी अधिकारी व चिकित्सक भी उपस्थित रहे।