govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

विधायक डॉ केके ध्रुव पहुंचे उत्तरप्रदेश के राबर्ट्सगंज विधानसभा,कांग्रेस प्रत्यासी के लिए मांग रहे वोट,विधायक का डॉक्टरी अंदाज लोगो को आ रहा पसंद….

विधायक डॉ केके ध्रुव पहुंचे उत्तरप्रदेश के राबर्ट्सगंज विधानसभा,कांग्रेस प्रत्यासी के लिए मांग रहे वोट,विधायक का डॉक्टरी अंदाज लोगो को आ रहा पसंद—–

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: उत्त्तरप्रदेस के चुनाव में पूरे देश की नजर लगी हुई है।यही कारण है कि यहाँ चुनाव प्रचार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव व कांग्रेस के स्टार नेत्री प्रियंका गांधी अपने दलबल के साथ चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं।हालांकि कांग्रेस पार्टी के पास इस चुनाव में खोने के लिए कुछ भी नही है फिर भी वह पूरे दमखम के साथ यूपी चुनाव में कूद पड़ी है। देश भर के तमाम कांग्रेसी नेताओ की ड्यूटी भी इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाई गई है।। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयम यहाँ आये दिन चुनावी सभा कर रहे हैं। यही नही छत्तीसगढ़ के तमाम कांग्रेसी विधायकों व नेताओ की ड्यूटी भी उत्तरप्रदेश के अलग अलग विधानसभा में लगाई गई है।जहाँ वे सभी पार्टी प्रत्याशी के लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के इसी मनसानुरूप छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार मरवाही से लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए कल उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।यहां पहुँचकर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी कमलेश ओझा के साथ सघन जनसम्पर्क कर रहे हैं। यहाँ डॉ ध्रुव ने कई ग्रामो में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कांग्रेस के प्रत्यासी के लिए वोट मांगे और कांग्रेस प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव बीमार लोगो को दवाइयां व इंजेक्शन भी दे रहे हैं।यही नही विधायक का यह डॉक्टरी अंदाज राबर्ट्सगंज के लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है।ज्ञात हो कि राबर्ट्सगंज विधानसभा में सबसे अंतिम चरण 7 मार्च को मतदान होना है।