गौरेला पेंड्रा मरवाही: स्कूल शिक्षक द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण .. राजस्व मंत्री व जिला डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग…
राजस्व मंत्री व जिला डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग
गौरेला पेंड्रा मरवाही: ग्राम पंचायत सेमरदर्री में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण/अवैध कब्जा को मुक्त एवम अवैध निर्माण पर रोक लगाने हेतु राजस्व मंत्री एवम जिला कलेक्टर से गुहार लगाई गई है ..इस संबंध में आवेदक ने राजस्व मंत्री , जिला कलेक्टर , एवम् एसडीएम को आवेदन सौंपा गया है ..
आवेदन ने बताया की शासकीय सेवक(शिक्षक) मानसिंह द्वारा जो की वर्तमान में प्राथमिक शाला सकड़ा खड़गवां, जिला- कोरिया में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं तथा पंचायत जरौंधा के छात्रावास में अधीक्षक के रूप में कार्यरत है। इसके द्वारा ग्राम सेमरदरी, प.ह.न.- 25 स्थित भूमि ख.न- 15 जो कि शासकीय भूमि है, पर अवैध कब्जा / अतिक्रमण किया गया है तथा शेष स्वयं की भूमि से लगी शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण / अवैध कब्जा आए दिन करते रहते हैं, जिस कारण वश ग्रामीणों से विवाद की स्थिति निर्मित होते रहता है। चूंकि एक शिक्षक एवं अधिक्षक द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण / अवैध कब्जा अपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है, जो सिविल सेवा आचरण संहिता 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन शासकीय सेवक के द्वारा किया जा रहा है। वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत न्यायोचित कार्यवाही किया जाना न्याय संगत आधार है ! आवेदक ने कहा की शासकीय भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्जा / अतिक्रमित भूमियों को कब्जा मुक्त एव सिविल सेवा आचरण संहिता 1965 के प्रावधानों के आधार पर कार्यवाही की जाए ताकि शासकीय भूमि अवैध कब्जा से मुक्त हो सके।