गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पंचायत पर गंभीर आरोप , स्कूल की भूमि पर किया जा रहा अतिक्रमण..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पंचायत पर गंभीर आरोप , स्कूल की भूमि पर किया जा रहा अतिक्रमण
गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा की जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए जिला कलेक्टर से गुहार लगाई गई है। इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी पूरन छाबरिया ने जीपीएम कलेक्टर को आवेदन सौंपा है.
पूरन छाबरिया ने बताया की पेण्ड्रा जिले एवं प्रदेश के गौरवशाली पं. मथुरा प्रसाद दुबे शासकीय बहु.उ. मा. विद्यालय पेण्ड्रा में लगातार नगर पंचायत द्वारा हाईस्कूल बगीचे के अंदर सार्वजनिक शौचालय एवं सब्जी मण्डी बना दी गई है, दस्तावेजों में हेराफेरी कराकर एवं इसके पूर्व भी बाउण्ड्रीवाल को क्षति पहुंचाकर 20 व्यवसायिक दुकानें बनाया गया है । एवं अब पुनः हाईस्कूल की बाउण्ड्रीवाल को क्षति पहुंचाकर एवं उसकी भव्यता एवं गार्डन को जो छात्रों द्वारा कृषि विषय संकाय के प्रैक्टिकल के रूप में उपयोग में लिया जाता है को खतम करने की साजिश की रही है एवं शिक्षा के माहौल को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है । स्कूल बचाओ पर्यावरण बचाओ के तहत उक्त असंवैधानिक कार्य पर तत्काल रोक लगाते हुए दोषियों को दण्डित करने की एवं विद्यालय की पूरी भूमि को सीमांकन करते हुए गौरवशाली धरोहर एवं स्कूल के गार्डन को बचाने उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि शासकीय भूमि अवैध कब्जा से मुक्त हो सके।