govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorized

हेड कांस्टेबल की संदिग्ध मौत, पुलिस चौकी में फांसी के फंदे पर मिली लाश..

हेड कांस्टेबल की संदिग्ध मौत, पुलिस चौकी में फांसी के फंदे पर मिली लाश

 

 

हरियाणा। पलवल की हथीन गेट चौकी में तैनात एक हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हेड कांस्टेबल का शव पुलिस चौकी में फांसी के फंदे पर लटका मिला. गुस्साए मृतक के परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आगरा चौक पर चारों ओर जाम लगा दिया. परिजनों ने इस मौत का जिम्मेदार हथीन गेट चौकी इंचार्ज और मुंशी को ठहराया है. दरअसल, शुक्रवार शाम को हथीन गेट चौकी में तैनात नया गांव निवासी हेड कांस्टेबल रंजीत तेवतिया का शव चौकी में लटका मिलने के बाद पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई. मौके पर मृतक पुलिसकर्मी के परिजन और भारी पुलिसबल भी पहुंच गया. परिजनों का आरोप है कि चौकी के इंचार्ज और मुंशी पुलिसकर्मी रंजीत को परेशान करते थे. यही नहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों ने रंजीत की हत्या कर शव को फांसी से लटका दिया. गुस्साए परिजनों ने चौकी के मुंशी और इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करते हुए ओल्ड सोहना रोड सहित एनएच – 19 स्थित आगरा चौक को जाम कर दिया. जाम लगने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. मृतक के भाई नरेंद्र ने बताया कि उसका भाई रंजीत पिछले छह महीने से हथीन गेट चौकी पर तैनात था. उसे चौकी में कार्यरत मुंशी और इंचार्ज द्वारा परेशान किया जाता था. सुबह करीब 9 बजे रंजीत घर से अपनी ड्यूटी पर गया. लेकिन शाम को उसके पास एक पुलिसकर्मी का फोन आया. जिसने उसे बताता कि रंजीत की तबियत खराब है. जब वह चौकी पहुंचे, तो उन्हें उनका भाई फांसी पर लटका हुआ मिला और चौकी से सारा स्टाफ नदारद था. इसके बाद चौकी के बाहर गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और इस मामले में त्वरित कार्यवाही की मांग करते हुए एनएच – 19 को जाम कर दिया. वहीं इस मामले में डीएसपी यशपाल खटाना का कहना है कि मामले में अभी पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी. अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.