high paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही विधायक के राज्य मंत्री और परियोजना सलाहकार मंडल का अध्यक्ष बनने से जिले में विकास की बढ़ेगी रफ्तार –प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल..

मरवाही विधायक के राज्य मंत्री और परियोजना सलाहकार मंडल का अध्यक्ष बनने से जिला में विकास की रप्तार बढ़ेगी –प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव को राज्य मंत्री और परियोजना मंडल का अध्यक्ष नियुक्त होने पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में विकाश की रप्तार तेजी से बढ़ेगी ‘ बघेल ने आगे कहाँ की विकास का तात्पर्य है सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक संरचना, संस्थाओं , सेवाओं की बढ़ती क्षमता जो संसाधनों का उपयोग इस प्रकार से कर सके ताकि जीवन स्तर में अनुकूल परिवर्तन आये वो विकास है आज गौरेला पेंड्रा मरवाही विकास की रप्तार से दौड़ने को तैयार है

आज अगर हमारा जीपीएम जिला विकसित हो रहा है तो इसका सबसे बड़ा योगदान माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव का है मरवाही और ये सम्पूर्ण जिला हमेसा से पिछड़ा क्षेत्र रहा है बुनियादी सुविधाओं का अभाव से ये क्षेत्र संघर्स करते रहा है इसलिये जब मरवाही विधानसभा की ये सीट जोगी जी के निधन के बाद खाली हुई तो ‘ माननीय डॉ के के ध्रुव जी विधायक बने विधायक बनने के बाद तमाम विकास के कार्य स्वीकृत हुए आज विधानसभा चुनाव जीतने के बाद एक एक कार्य होना पारंभ हो गया है सारे रोड के टेंडर निविदा लग चुकी है कई रोडों का कार्य प्रगति में है सड़क पानी बिजली स्वस्थ शिक्षा की दृष्टि में किये वादे धीरे धीरे कार्य होना प्रारंभ है इस जिला अगर विकसित हो रहा है तो इसके लिये माननीय मुख्यमंत्री जी को जितना धन्यवाद देना चाहिये उतना कम है क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही 6 माह में ही गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाया जिला बनने के बाद विकसित करने का बीड़ा माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेष योगदान रहा ‘ जब से मरवाही विधायक डॉ ध्रुव विधायक बने है क्षेत्र में विकाश की रप्तार बढ़ गयी है ‘ माननीय मुख्यमंत्री जी ने मरवाही विधायक को नई जिम्मेदारी से निष्न्देह हमारा क्षेत्र और बढ़ेगा !