गौरेला पेंड्रा मरवाही: हिंदू नववर्ष पर सर्व हिंदू समाज द्वारा कोटमी में निकाली गई बाइक रैली…
हिंदू नववर्ष पर सर्व हिंदू समाज द्वारा कोटमी में निकाली गई बाइक रैली
गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोटमी सकोला के ग्राम वासियों द्वारा संयुक्त रुप से हिंदू नव वर्ष व चैत नवरात्र पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने संयुक्त रुप से बाइक रैली कोटमी सकोला बस स्टैंड से कोटमी बस्ती होते हुए बाइक रैली भाड़ी बस स्टैंड तक निकाला गया। वापसी में हनुमान मंदिर में भक्तो द्वारा हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। साथ ही प्रसाद बांटा गया। उसके बाद सिद्ध बाबा राम मंदिर पहुंच कर समाजसेवीयो ने भगवान श्रीराम की पूजा पाठ की। पूजा करने के बाइक बाइक रैली का बस स्टैंड कोटमी सकोला में समापन हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी हर्षोल्लास के साथ रैली में शामिल होकर जय श्री राम के जयकारों के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान रतन केशरवानी , शिव प्रसाद गुप्ता, मुकेश जायसवाल, शुभम गुप्ता ,परमेश्वर तिवारी, बलराम तिवारी, कृपा शंकर परिहार, सुमित पटवा, सुमित गुप्ता, बादल गुप्ता, दुर्गेश साहू, पुरुषोत्तम शर्मा, लिटन राय, उत्तम राय, अनुज साहु, शुभम् साहु, लक्की केशरी, कृष्ण कांत केसरवानी आदि शामिल रहे।