गर्भवती महिलाओं का आरोग्यधाम मे होगा नि:शुल्क परीक्षण
“सुलभ उपचार एवं उत्कृष्ट सेवा” के संकल्प के साथ आरोग्यधाम पॉलीक्लिनिक का नया पहल
कोरबा, छत्तीसगढ़। CGNEWS 365.COM
आरोग्यधाम पॉलीक्लिनिक (RKTC समूह) अपने सेवा भाव के साथ कोरबा के नागरिकों के लिए दो विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत कर रहा है। हमारा उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक सुलभ और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा पहुँचाना है।
गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सेवा:
गर्भवती महिलाओं की सेहत और सुरक्षित मातृत्व को ध्यान में रखते हुए आरोग्यधाम पॉलीक्लिनिक द्वारा हर सोमवार से शनिवार तक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निःशुल्क परीक्षण एवं निदान (Free OPD) की व्यवस्था की गई है। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा गर्भावस्था से संबंधित सलाह एवं जाँचें निःशुल्क की जाएँगी।
प्रत्येक मंगलवार को निःशुल्क परीक्षण:
सामान्य रोगियों के लिए भी आरोग्यधाम पॉलीक्लिनिक में हर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निःशुल्क परीक्षण (Free OPD) का आयोजन किया जायेगा l
आरोग्यधाम पॉलीक्लिनिक
स्थान: नया बस स्टैंड के पास, कोरबा छ.ग.