govtLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

बजरंग दल दर्री 28 को निकालेगी भगवान शिव जी की भव्य झांकी

कोरबा सी जी न्यूज 365डॉट कॉम
बजरंग दल द्वारा सावन के महीने में भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ।
जो अयोध्यापुरी हनुमान मंदिर से शुरू होकर साडा कॉलोनी के शिव मंदिर में समाप्त होगा।
इस यात्रा में शिव जी के भव्य झांकी निकाली जाएगी। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवाओं की टोली थिरकेगी,साथ ही शिव पार्वती जी की आकर्षक झांकी रहेगी ।
धुमाल पार्टी के द्वारा बेहतरीन धमाल बजाया जाएगा।
इसके साथ ही साथ और भी कई प्रकार के वाद्य यंत्रों से सजा दरबार भी रहेगा।
कोरबा महानगर के संयोजक निहाल लाल ने सभी कोरबा वासियों से निवेदन किया है कि दर्री में होने वाले भगवान शिव जी की झांकी में अवश्य पधारे।
28 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में अयोध्यापुरी के हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी। जो जेलगांव चौक से होते हुई एनटीपीसी बस स्टॉप साङा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में समाप्त होगी।
इस कार्यक्रम को कोरबा महानगर से के संयोजक निहाल लाल, दर्री प्रखंड संयोजक कमलेश तिवारी, दर्री प्रखंड सह संयोजक प्रियांशु पटेल, दर्री प्रखंड साप्ताहिक प्रमुख नील लाल, दर्री प्रखंड साप्ताहिक सह प्रमुख प्रवीण केसरी, दर्री प्रखंड महाविद्यालय प्रमुख शशांक राठौर, दर्री प्रखंड महाविद्यालय सह प्रमुख संदीप साहू, दर्री प्रखंड सुरक्षा प्रमुख अशोक साहू, दर्री प्रखंड सुरक्षा सह प्रमुख वत्सल सिंह, दरी प्रखंड वार्ड 52 संयोजक नैतिक गुप्ता,दर्री प्रखंड वार्ड52 सह संयोजक, दर्री प्रखंड वार्ड 56 संयोजक आयुष शर्मा ने सभी दर्री, एन टी पी सी, कुंमगरी,सुमेधा, एच टी पी पी कॉलोनी, छुरी,गोपालपुर, पावरसिटी कॉलोनी, अयोध्यापुरी एरिगेसन कॉलोनी सहित वार्ड वासियों,से निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।