Latest NewsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

समत्वम योगपीठ में सपना बनी सावन क्वीन

समत्वम योगपीठ ने हर्षोल्लास से मनाया सावन उत्सव

CGNEWS365.COM कोरबा

कोरबा की प्रतिष्ठित संस्था समत्वम योगपीठ द्वारा सावन के पावन अवसर पर एक रंगारंग सावन उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत गणेश पूजन के साथ हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों के साथ उत्सव में चार चाँद लगा दिए। संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। माहौल में उमंग और उत्साह का संचार हुआ।

इसके अतिरिक्त, उत्सव में कई प्रकार के गेम्स का आयोजन भी किया गया, जिनमें सभी उपस्थित महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खूब आनंद उठाया। खेलों के दौरान हँसी-ठिठोली और पारस्परिक मेलजोल ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

उत्सव का मुख्य आकर्षण रहा ‘सावन क्वीन’ प्रतियोगिता, जिसमें पारंपरिकता, सौंदर्य और आत्मविश्वास के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना द्विवेदी , द्वितीय स्थान सीमा शर्मा और तृतीय स्थान शिखा गुप्ता, इन्हें सावन क्वीन का खिताब प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को उपहार भेंट किए गए और सामूहिक चित्रों के माध्यम से इस सुनहरे पल को संजोया गया।

    • संस्था की स्थापिका सीमा शर्मा ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा, “सावन का यह पर्व प्रकृति के उल्लास के साथ महिलाओं की ऊर्जा और सौंदर्य को भी समर्पित है। इस उत्सव ने सभी को एकजुट कर एक सुंदर स्मृति दी।”