हमेशा सकारात्मक सोच रखें तो सभी कार्य होंगे सफल :विभूति
वामा कैपिटल के प्रशिक्षण प्रोग्राम के माध्यम से बताया जीवन जीने की शैली
CGNEWS365.COM जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की प्रेसिडेंट के पद पर आसीन होने के बाद जेसी आस्था बाफना ने अपने सदस्यों और पदाधिकारीयों के लिए प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें जीवन जीने के सकारात्मक सोच को लेकर जीवन को और भी आसान, परिवर्तनकारी और प्रभावशाली बनाने के लिए एक अद्भुत प्रशिक्षण का आयोजन किया।
विशेषज्ञ विभूति दुग्गल* (फिजियोथेरेपिस्ट) ने अपने प्रशिक्षण में बताया कि हम जैसे हैं वैसे क्यों है यह हम अपने सोच चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक हो के परिणाम का नतीजा है। इसलिए अपनी सोच को बदलें सकारात्मक सोच रखें तभी सभी कार्य सफल होंगे।
इस प्रशिक्षण मे 45 प्रतिभागियों ने कई प्रकार के साथ सत्र, गहन, अंतरदृष्टि ,आत्म चिंतन, मनन और व्यावहारिक ज्ञान सीखा।
सभी प्रतिभागियों ने इस ट्रेनिंग के लिये अध्यक्ष आस्था बाफना क़ो धन्यवाद देते हुए इसी प्रकार के प्रशिक्षण प्रत्येक महीने करवाने का निवेदन किया।
प्रशिक्षक ने कहा कि सदस्यों की ऊर्जा ने इस प्रशिक्षण को सचमुच प्रभावशाली बना दिया।
वामा सदस्य गुंजन गोलछा का जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर सदस्यों ने उसका जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर पास्ट प्रेसिडेंट लीना वाढेर, रूमा पटेल, चैप्टर कन्वेयर रूपाली दुबे, चैप्टर इंचार्ज आंचल पंजवानी, सचिव दिव्या जैन, गुंजन गोलछा, रूप सिंह, आनंदिता अग्रवाल, भाविका रोहरा, सहित कई सदस्य उपस्थित थी। उपरोक्त जानकारी पी आर ओ हेड, सुमन दीवान ने दिया ।