govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा: एकता परिषद ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पंड़ो , बिरहोर व समाज में विशेष योगदान देने वाले आदिवासी जनजाति “महिला/छात्राओं का फूल श्रीफल ,शाल से सम्मान ” 

एकता परिषद ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पंड़ो , बिरहोर व समाज में विशेष योगदान देने वाले आदिवासी जनजाति “महिला/छात्राओं का फूल श्रीफल ,शाल से सम्मान ” 

बिंझरा ,के आश्रित ग्राम कुरुनरवा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च के अवसर पर एकता परिषद कोरबा के तत्वावधान में महिला सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। 

इस भव्य स्तर के सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता एकता परिषद की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री निर्मला कुजूर ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीमती सीमा भारद्वाज जिला साक्षरता अधिकारी कोरबा रही , मंच में ग्राम पंचायत बिंझरा के सरपंच श्रीमती चंद्रिका देवी पोर्ते ,जनपद सदस्य श्रीमती अनीता यादव जी ,उपसरपंच श्रीमती शिवकुमारी उईके जी उपस्थित रहे ।साथ में कोरबा जिला के मीडिया के साथी श्री प्रदीप मिश्रा जी ,आशुतोष शर्मा जी ।निक्की डिक्सेना ,जी ।

इस गौरवपूर्ण गरिमायी महिला दिवस सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। 

एकता परिषद जनसंगठन कोरबा ने महिला सशक्तिकरण व महिला कृषक कानून वह वन अधिकार के तहत महिलाओं को भी भूमि अधिकार का अधिकार पत्र देने के संबंध में चर्चा किया गया । महिला विश्व दिवस पर सभी विशेष जनजाति की महिलाओं को सम्मान किया गया जिन्होंने अपने समाज में महत्वपूर्ण योगदान वर्तमान समय में निभाए हैं जिसमें परमेश्वरी बाई पंडो तेंदू टिकरा से आई थी जिन्होंने 17 साल से अपने गांव में पूर्ण रूप से शराब बंदी कर रखी है , शिक्षा के क्षेत्र में कुमारी संतोषी पड़ो जो ग्रेजुएशन कर रही हैं उनको भी सम्मान किया गया कोरोना काल में लोगों को बीच जाकर अपने समाज को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एकता परिषद के द्वारा राहत सामग्री बांटने में सहयोग करने के लिए श्रीमती पार्वती बिरहोर , महिला भूमि अधिकार के तहत फुलेश्वरी पंडो को 38 महिलाओं के नाम से व्यक्तिगत अधिकार पत्र दिलाने पर भी उनको सम्मान किया गया। इसी तरह सुश्री निर्मला खजूर जो एकता परिषद के जिला संयोजक भी हैं उन्हें भी आज इस मंच से सम्मान किया पत्रकार साथियों ने भी श्रीफल साल देकर सम्मान प्रदान किया गया निर्मला वही बहन है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा विश्व शांति की में शामिल रही संघर्षरत /आदिवासी स्वालंबन की ओर अग्रसर ,समुदाय महिलाओं और इस समुदाय छात्राओं सम्मान माल्यापर्ण कर विशेष सम्मान किया गया एकता समाज में विशेष महत्वपूर्ण योगदान देने वाले परिषद से जुड़ी सभी समाजिक महिला को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई ।महिला दिवस कार्यक्रम में । शामिल उदयपुर के भी बहन उपस्थित रहे जिसमें प्रमिला केरकेट्टा फुलपति नाग फुल सुंदरी , इंदिरा यादव और एकता परिषद के वरिष्ठ साथी श्री रघुवीर दास जी महंत रुकमणी देवांगन लिली ग्रेस कुजूर ,बृजलाल मार्को , करमपाल चौहान ऊुदेश्वर नायक एवं फुल सिंह जुवाड़ी रामसाय पंडो बोदा राम बिरहोर मायाराम पंडो उपस्थित रहे इस कार्यक्रम की संचालन एकता परिषद के प्रदेश संयोजक उत्तर मुरली दास संत के द्वारा किया गया और सभी अतिथियों का धन्यवाद व सम्मान समारोह जवाबदारी निभाते हुए आए हुए अतिथियों का भी धन्यवाद मीडिया के साथियों को भी धन्यवाद प्रदान किया गया।