परीक्षा शुल्क माफी का फैसला,युवाओं के लिए महत्वपूर्ण फैसला प्रदेश सरकार का जताया आभार… — मधुसूदन दास…
परीक्षा शुल्क माफी का फैसला,युवाओं के लिए महत्वपूर्ण फैसला प्रदेश सरकार का जताया आभार… — मधुसूदन दास
छत्तीसगढ़: प्रदेश के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट प्रस्तुत करते हुए प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत दी है. स्थानीय युवाओं के लिए व्यापम और पीएससी की परीक्षा फीस खत्म कर दिया है. इस फैसले का प्रदेश के युवा एव युवा कांग्रेस स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार का आभार जताया है.
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि — प्रदेश सरकार का यह सराहनीय फैसला है. इससे बेरोज़गार युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी. इस कदम के लिए युवा कांग्रेस हमार कका का आभार प्रकट करते हैं. साथ ही जो आरोप लगते आए हैं कि परीक्षा के नाम पर पीएसी और व्यापम मोटी रक़म कमाते हैं, उसका जवाब है.
इस फ़ैसले का दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा. फ़ैसला स्वागतयोग्य है. आर्थिक तंगी में दबे बेरोजगारों के लिए रास्ता खुला है. फार्म भरने के लिए पैसे का बाधा नहीं होगा.. साथ ही साथ अब युवा वर्ग के लिए क्रांतिकारी फैसला साबित होगा इसके लिए हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित करते है…..!