govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

“भूपेश बघेल की सरकार श्रीराम के आदर्शो में चलने वाली सरकार”— विधायक डॉ केके ध्रुव..

“भूपेश बघेल की सरकार श्रीराम के आदर्शो में चलने वाली सरकार”— विधायक डॉ केके ध्रुव

 

 

मरवाही: विधायक डॉ केके ध्रुव ने छत्तीसगढ़ में चल रही रामायण प्रतियोगिता के सबंध में कहा कि यह प्रतियोगिता अंचल के रामायण मंडली को पुनर्जीवित करने का अच्छा माध्यम है।उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से आज के नवयुवा अपने पुराने सांस्कृतिक व धार्मिक तथा पुरातन संस्कृति से परिचित हो पाएंगे। उन्होंने इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सांस्कृतिक मंत्री ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद दिया। राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने आगे कहा कि हमारी भूपेश बघेल की सरकार हमारे आराध्य श्रीराम के आदर्शो में ही चल रही है और वह श्रीराम के पद चिन्हों में चलते हुए वंचितों, दलितों व पिछडो व ग़रीबो को साथ मे लेकर चल रही है और उनके उत्थान के लिए ही अनेक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भगवान श्रीराम से संबधित स्थलों व वनवास के समय छत्तीसगढ़ में भृमण किए हुए स्थलों को चिन्हाकित कर ” श्रीरामवनगमन पथ” के द्वारा उन्हें तीर्थ स्थल के रूप में विकसित कर रही है।उन्होंने कहा कि यही नही हमारी भूपेश सरकार ने श्रीराम के ननिहाल में भव्य कौशल्या मंदिर सहित वहां के अन्य स्थलों को धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से विकसित भी किया।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि अन्य पार्टियों की तरह न हमारी सरकार राम के नाम न राजनीति करती न ही वोट मांगती वरन श्रीराम के आदर्शो में चलकर शांति पूर्वक सभी जाति धर्म को लेकर विकास की पथ पर अग्रसर है। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि — राम किसी एक व्यक्ति अथवा पार्टी के नही वरन इस संसार मे जब तक मानवता जिंदा है,जब तक इस संसार मे आखिरी व्यक्ति है तब तक राम आदर्श बनकर इस पृथ्वी में रहेंगे। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर में रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ब्लॉक के विभिन्न गांवो से रामायण मंडलियां भाग ले रही है जिनका चयन पहले जिला स्तर में तदुपरांत राज्य स्तर में होगा।