govthigh paid adsLatest Newsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

पोड़ी उपरोड़ा: भ्रष्टाचार में लिप्त कारीमाटी सरपंच गनपतिया कोर्चे व पूर्व सरपंच शिवशंकर कोर्चे….

पोड़ी उपरोड़ा: भ्रष्टाचार में लिप्त कारीमाटी सरपंच गनपतिया कोर्चे व पूर्व सरपंच शिवशंकर कोर्चे….

 

 

कोरबा: कोरबा जिले के अधिकांश पंचायतों में होने वाले कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है जिसकी बानगी कई पंचायतों में देखने को मिल रही है। यही कारण है कि शासन द्वारा जिस मंशा से कार्य स्वीकृत किया जा रहा है वह पूरी तरह से विफल होता नजर आ रहा हैं और ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं।

ताजा मामला पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सेमरा एवम ग्राम पंचायत कारीमाटी पूर्व सरपंच शिवशंकर कोर्चे का है पंचायत सेमरा में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत सेमरा मंदिरपारा मोहल्ले में लाखो की लागत से सीसी रोड बनाने का कार्य स्वीकृत हुआ था जिसका निर्माण एजेंसी पंचायत था किंतु सीसी रोड का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा न कराकर अन्य पंचायत कारीमाटी के पूर्व सरपंच शिवशंकर कोर्चे द्वारा करवाया गया हैं…जिसमे सेमरा सरपंच से मिलीभगत कर शिवशंकर कोर्चे द्वारा इस कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। सड़क कार्य में विभाग द्वारा जारी प्राकल्लन के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है। मानकता के अनुरूप मटेरियल सीमेंट, गिट्टी एवं रेती भी नही डाला गया है जिससे यह सड़क कुछ ही महीनों में उखड़ने लगी है !

ग्रामीणों ने बताया की सेमरा पंचायत में कारीमाटी पंचायत के पूर्व सरपंच शिवशंकर द्वारा कार्य करवाया जाता है , शिवशंकर कोर्चे जिसके ऊपर कारीमाटी पंचायत में भ्रष्टाचार के अनेक आरोप पहले से लगे हुए है , शिवशंकर भ्रष्टाचार में लिप्त है उसके बावजूद सेमरा पंचायत सरपंच द्वारा शिवशंकर से कार्य करवाना भ्रष्टाचार करने की सोची समझी साजिश की और इशारा करता हैं

आमजन ने बताया की कुछ 2 3 महीना पूर्व ही सीसी रोड का निर्माण कारीमाटी पूर्व सरपंच शिवशंकर कोर्चे द्वारा किया गया है जिसमे जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, सीसी रोड का गुणवत्ताहीन बनाया जा रहा था जिसका विरोध भी किया गया था.. ग्रामीणों ने रोड की पुनः बनाने की मांग की है

जिस तरह सेमरा पंचायत में सरपंच द्वारा अन्य भ्रष्ट पंचायतो के सरपंचों से कार्य कराया जा रहा है वह बद से बदतर है और चंद समय के लिए ही निर्माण का लाभ ग्रामीणों को मिलने की आशंका है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण बनाया सीसी रोड हैं। ऐसे में शासन की महत्वपूर्ण योजना पर पूरी तरह से पलीता लग रहा है जिसके कारण शासन द्वारा स्वीकृत राशि भी खर्च हो रही है और लोगों का उसका फायदा भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे गैर जिम्मेदार सरपंच, सचिव एवं कार्य को कराने वाले गैरजिम्मेदार इंजीनियर , सीईओ पर जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि इन्हें कार्यवाई का भय बना रहे और भविष्य में इस तरह गुणवत्ताहीन निर्माणों की पुनरावृत्ति अन्य किसी भी पंचायतो में ना हो सके और शासन की मंशा भी सफल हो सके।