कटघोरा: नगरपालिका के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां,CMO ने कहा आदेश का उल्लंघन करने पर 25000 जुर्माना. व होगी कड़ी कानूनी कार्यवाही..?
नगरपालिका के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां,CMO ने कहा कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ की जायेगी सामानों की जब्तीनामा..
कटघोरा: ज्ञात है कटघोरा नगरपालिका द्वारा मंगलवार को कटघोरा शहर को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश जारी किया गया..जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए इस आदेश का कड़ाई से पालन करने सभी व्यापारियों से कहा गया था..परंतु
नगरपालिका के सख्त आदेश के वावजूद शहर के कुछ व्यापारियों द्वारा लगातार मंगलवार को भी दुकान संचालित किया जा रहा है …नगरपालिका के आदेश की खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ाई जा रही है…आदेश के बाद भी आदेश का पालन न करने से कुछ व्यापारियों में रोष व्याप्त है की उनके द्वारा नियम का पालन किया जा रहा है तो दूसरो के द्वारा क्यू नही किया जा रहा है ,, नगरपालिका को इस और ध्यान देते हुए नियम का पालन नहीं करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए..” वही मामले में नगरपालिका CMO ने कहा आदेश का उल्लंघन कर खोले गए दुकानों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी व सामानों की जब्तीनामा साथ ही 25000 रुपए जुर्माना लगाया जायेगा।