क्षेत्रीय ग्रामीणों को आरोग्य लाभ पहुंचाने का अच्छा माध्यम है स्वास्थ्य मेला– विधायक डॉ के के ध्रुव
क्षेत्रीय ग्रामीणों को आरोग्य लाभ पहुंचाने का अच्छा माध्यम है स्वास्थ्य मेला– विधायक डॉ केके ध्रुव
मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगढ में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाथ्य मेले का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्य अतिथि के रूप में सम्लित हुए।उन्होंने अन्य अथितियों के साथ माँ सरस्वती के प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा मधुमेह,बीपी,नेत्र रोग,त्वचा रोग,हड्डी रोग व सामान्य रोगियों को परीक्षण उपरांत आवश्यक दवाइयों आदि का वितरण किया गया। इस मेले में आने वाले रोगियों के विभिन्न प्रकार के जांच की भी सुविधा रही है। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि इस प्रकार के मेले से क्षेत्र के आसपास के लाभार्थी जाकर लाभ प्राप्त करते हैं। इस प्रकार के मेले से कई प्रकार के रोगियों को एक जगह सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉ उपलब्ध हो जाते हैं और इसका भरपूर लाभ भी उनको मिलता है। विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस प्रकार के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद किया।कार्यक्रम के बाद राज्य मंत्री विधायक डॉ केके ध्रुव ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगानुसार लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस मेले में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य सुभम पेन्द्रों,जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह,विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल,सांसद प्रतिनिधि राकेस मसीह,ब्लॉक अध्यक्ष बेचू अहिरेश, कांग्रेस नेत्री बूँदकुवार,नारायण श्रीवास, सीएमचो देवेंद्र पैकरा, बीएमओ हर्षवर्धन मेहर,डीपीएम नीलू धृतलहरे,बीपीएम राजेश जैसवाल, सहित सभी चिकित्सक स्टाप नर्स सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।