govthigh paid adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी बधाई कहा भूपेश बघेल की सरकार में पंचायती राज सुदृढ़ हुआ…

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी बधाई कहा भूपेश बघेल की सरकार में पंचायती राज सुदृढ़ हुआ..

 

 

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने आज पंचायती राज दिवस की जिले वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि राष्टपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी ने ग्राम पंचायतों को संवैधानिक अधिकार और दायित्व दिए थे। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पंचायती राज संस्थाओं ने जमीनी स्तर पर अपने नेतृत्व क्षमता और भागीदारी के बल पर ग्रामीण विकास के सपने को साकार किया है।

विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि संकट के समय में आंगनबाड़ियों व पीडीएस के माध्यम से हितग्राही परिवारों को राशन तथा मनरेगा के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने में पंचायतों ने सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर सेवाभाव से काम किया है। हमारी पंचायतें गांवों के विकास एवं जन कल्याण के कार्यों के साथ आपदाओं एवं महामारी से निपटने में भी सक्षम हैं।

विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने समय समय में पंचायत के सक्तियो में वृद्धि करते हुए प्रतिनिधियों का मान व सम्मान दोनों बढ़ाया है