govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

माटी पूजन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव…

माटी पूजन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए मरवाही विधायक डा केके ध्रुव…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कल मरवाही विधानसभा के सोन बचरवार में माटी पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव व जिला के कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम माटी पूजन कर धान बीज बोने की परंपरा का निर्वहन किया गया। इस माटी पूजन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने कहा कि माटी पूजन का कार्यक्रम अक्षय तृतीया के दिन से हमारे पूर्वजों के समय से चल रहा है जिसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने फिर से जीवत कर एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी मिट्टी का सरंक्षण करना चाहिए। यह दूषित ना हो इसके लिए हमें विभिन्न प्रकार के प्रयत्न करते रहना चाहिए। विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को जिला कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कांग्रेस के नेतागण व आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद कृषि विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार के उन्नत बीज व जैविक खाद का वितरण भी विधायक डा केके ध्रुव के माध्यम से कराया गया।