govthigh paid adsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

आईजी के निर्देश के बाद SP ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई…..दो टीआई लाइन अटैच…..अब कोयला चोरो पर भी नकेल कसने की कवायद शुरू..

आईजी के निर्देश के बाद SP ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई…..दो टीआई लाइन अटैच…..अब कोयला चोरो पर भी नकेल कसने की कवायद शुरू

 

 

कोरबा: छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा में काले हीरे की नगरी में खुलेआम चल रहे कोयले के काले कारोबार को लेकर सोशल मिडिया में वीडियो वायरल हो रहा है।इसे लेकर आईजी रतन लाल डांगी ने सख्ती दिखते हुए सच की तलाश के लिए जांच के आदेश कोरबा एसपी भोजराम पटेल को दिए थे। जांच के आदेश के बाद कोरबा एसपी ने एक्शन लेते हुए दो थानेदारो को लाइन अटैच कर दिया है। आपको बता दें कि बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने एक विडियो को आधार मानते हुए जांच के निर्देश दिया है। आईजी की चिट्ठी के बाद कोरबा पुलिस कप्तान भोज राम पटेल ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने दीपका थानेदार अविनाश सिंह और हरदीबाजार थानेदार अभय सिंह बैस को लाइन अटैच कर दिया है। बहरहाल अब तक हुए इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले के अवैध कारोबार में लिप्त थानेदारो में हड़कंप मच गया है।बहरहाल आपको बता दे कि पहलीबार इतना फ़ास्ट एक्शन होने से न सिर्फ कोल माफ़ियाओ में बल्कि पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है। दरसल किसी को कुछ समझ नही आ रहा है कि आखिर हो क्या रहा है। फिलहाल जहां एक तरफ़ आईजी ने गंभीरता दिखाई है तो वही एसपी जे भी कार्रवाई करने में जरा भी देर नही की।