govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही वनमण्डल: मजदूरी भुगतान में घोटाला: रेलवे कर्मचारियों सहित बडी संख्या में फर्जी मजदूरों को किया गया बोगस भुगतान.

मजदूरी भुगतान में घोटाला: रेलवे कर्मचारियों सहित बडी संख्या में फर्जी मजदूरों को किया गया बोगस भुगतान.

 

 

Marwahi: वन मंडल मरवाही के वन परिक्षेत्र मरवाही में एक के बाद एक बड़े भ्रष्टाचार के मामले सामने आते जा रहे है बावजूद इसके बिलासपुर वन वृत के मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर राजेश चंदेले के द्वारा वन परिक्षेत्र मरवाही रेंजर दरोगा सिंह एवं वन परिक्षेत्र मरवाही के ही पूर्व रेंजर और वर्तमान एसडीओ संजय त्रिपाठी के ऊपर अब तक न ही कोई कार्यवाही किया गया न कि आगे किसी प्रकार की कार्यवाही करने का इरादा दिखाई दे रहा हैं जबकि हर दिन संजय त्रिपाठी और उनके कठपुतली रेंजर दरोगा सिंह के द्वारा किये गए नए नए भ्रष्टाचार के खुलासे होते जा रहे है हाल ही में एक बड़ी जानकारी सामने आई है जो वन विभाग में हो रहे उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार की पोल खोल के रख देता है जानकारी के अनुसार मरवाही परिक्षेत्र में संजय त्रिपाठी के सह में उनके पूरे कार्यकाल में कैंपा सहित अन्य कई मदों में हुए कामों में मजदूरों के स्थान पर कुछ शासकीय कर्मचारियों के साथ कई अन्य व्यक्तियों जो कि मजदूर है ही नही जिसमें रेलवे के भी कुछ कर्मचारियों के नाम भी सामने आए है इन कर्मचारियों और व्यक्तियों के नाम पर फर्जी मजदूरी भुगतान करके शासन को करोड़ो रुपए का नुकसान तो किया ही गया साथ ही सभी नियम कायदे को ताक पर रख कर संजय त्रिपाठी के द्वारा अपना मनमानी किया गया है अब देखना ये होगा कि क्या प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी एवं वन मंत्री मो मो-अकबर भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुके मरवाही वन परिक्षेत्र की निष्पक्ष जांच कर संजय त्रिपाठी और दरोगा सिंह के ऊपर कार्यवाही कर पाते है या नही क्योंकि वन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार की आँच सरकार की साफ और स्वच्छ छवि को भी धूमिल करते जा रही है इसलिये ये जरूरी हो गया है कि जिस अधिकारी के ऊपर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे उनको तत्काल अन्यत्र ट्रांसफर करने के साथ उनके द्वारा कराए गए कार्यों की निष्पक्ष जाँच करवाते हुए दोषीयो को कड़ा दंड दिया जाए जिससे सरकार की एक साफ छवि आम जनता के बीच जा सके और वन मण्डल को भ्रष्टाचार मुक्त कराया जा सके ..!