नरम हुए पायलट: कहा ‘बीजेपी में नहीं जाऊंगा, मैं आज भी कांग्रेस कार्यकर्त्ता’
नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेंगे। इससे पहले खबर आई थी कि सचिन पायलट आज सुबह मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए प्रेस को संबोधित करेंगे।
वहीँ दूसरी तरफ सचिन पायलट ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया कि वे बीजेपी के संपर्क में हैं और कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस सवाल के जबाव में पायलट ने कहा कि वे इसे कई बार दोहरा चुके हैं कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी के खिलाफ ही लड़ाई लड़ी है।
वहीँ बीजेपी नेता ओम माथुर और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के सवाल पर पायलट ने कहा कि मैं किसी बीजेपी नेता से नहीं मिला हूँ और सिंधिया से मेरी पिछले 6 महीने से कोई मुलाकात नहीं हुई है।
इतना ही नहीं सचिन पायलट ने कहा कि जो लोग मेरे बीजेपी में जाने की बात कह रहे हैं, वे लोग ऐसा कहकर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं, मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तमाम लोगों के उकसावे के बावजूद मैंने कांग्रेस पार्टी या किसी पार्टी नेता के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा है।
पायलट ने राजस्थान में पैदा हुए विवाद को लेकर कई अहम बातें कहीं। उन्होंने इसे आत्म सम्मान का सवाल बताया। पायलट ने कहा कि मैंने पांच साल ज़मीन पर उतर कर मेहनत की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बन जाते हैं। पायलट ने कहा कि मैंने प्रदेश अध्यक्ष का पद उस समय संभाला था जब राजस्थान में कांग्रेस 200 सीटों से 21 सीट पर आ गई थी।
पायलट ने कहा कि मैंने राहुल गांधी का प्रस्ताव स्वीकार किया और उप मुख्यमंत्री बन गया। पायलट ने अपनी पीड़ा ज़ाहिर करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी ने सत्ता में बराबर ज़िम्मेदारी की बात कही थी लेकिन गहलोत जी ने मुझे साइड लाइन कर दिया।
दरअसल सचिन पायलट राजद्रोह का नोटिस मिलने से बहुत आहत है। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में हम ऐसे कानूनों को हटाने की बात कहते थे लेकिन राजस्थान में सरकार अपने ही उप मुख्यमंत्री को राजद्रोह का नोटिस भेजती है। ये आत्मसम्मान का मामला है। इससे मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है। मैंने जो भी कदम उठाया है वह अन्याय के खिलाफ है। सचिन पायलट ने विधायक दल की बैठक में शामिल न होने के सवाल पर कहा कि यह बैठक सीएम के आवास पर हुई थी न कि कांग्रेस कार्यालय में इसलिए मैंने इसमें भाग नहीं लिया।
राजस्थान में पैदा हुए विवाद के हल के लिए क्या गांधी परिवार के किसी सदस्य से सचिन पायलट की बात हुई है? इस सवाल के जबाव में सचिन पायलट ने कहा कि नहीं, उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है, उनकी प्रियंका गांधी से अवश्य वात हुई लेकिन यह एक निजी तौर पर चर्चा हुई। इसमें कोई हल नहीं निकला।
कांग्रेस में वापसी के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि अभी इस मामले को 24 घंटे भी नहीं बीते हैं, मैं अभी भी कांग्रेस का कार्यकर्त्ता हूँ। मामला शांत होने दीजिये, मैं अपने समर्थको के साथ इस मामले में आगे चर्चा करूंगा।
(इनपुट इंडिया टुडे से भी)