govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही वन परिक्षेत्र : तालाब निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, कार्यवाही की मांग

मरवाही वन परिक्षेत्र : तालाब निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, कार्यवाही की मांग

गौरेला पेंड्रा मरवाही: . जिले में वन विभाग का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जिसमें जानवरों के हिस्से का पानी अधिकारी पी गए. मामला मरवाही के रूमगा गांव के नज़दीक तालाब निर्माण का है. ग्राम पंचायत रुमगा  में जंगली जानवरों के पानी पीने, उनके संवर्धन के लिए जंगल में वन विभाग ने कैंपा मद से एक तालाब का निर्माण कराया गया था, किंतु जब तालाब को देखने पर ना पूरा तालाब मिला ना ही तालाब में पानी. तालाब का पानी उसे बनवाने वाले कुछ अधिकारियों के लालच की भेंट चढ़ गई.

छत्तीसगढ़ सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर जंगलो में तालाब निर्माण करवाए ताकि जंगली जीव, जंतु, जानवरो को गर्मी के मौसम में भी पानी मिल सके, व तालाब की वजह से आसपास के किसानों के जल स्रोतों में भी पानी की वृद्धि हो सके, लेकिन जिम्मेदारों ने तालाब का इतना घटिया निर्माण करवाया की बारिस में तालाब ही फुट गया और पानी बह गया। अगर पानी बह गया तो ऐसे लाखो रुपये खर्च करने से क्या फायदा,, जिम्मेदारों ने आनन फानन में जेसीबी से आधे अधूरे तालाब का निर्माण कराया है !

ग्रामीणों ने बताया की तालाब के निर्माण में गंभीर अनियमितता हुई है. तालाब फूटा हुआ पाया. तालाब में ठंड में पानी नहीं है गर्मी में पानी कैसे रहेगा. तालाब निर्माण का आधा-अधूरा हुआ है. न इसमें बोल्डर पिचिंग की गई है न ही निकासी नाली में कांक्रीट का काम हुआ है. और तो और मिट्टी का काम भी नहीं हुआ है.. तालाब की तत्काल स्तिथि को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की तालाब निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार व पैसों का बंतरबाट किया गया है …वही इस संबंध में जानकारी लेने हेतु मरवाही रेंजर से संपर्क किया गया किंतु उनसे संपर्क नही हो सका …ग्रामीणों ने तालाब की जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है !