पदोन्नति में आरक्षण लागू होने पर बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री का किया आभार..
पदोन्नति में आरक्षण लागू होने पर बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री का किया आभार
CG: छत्तीसगढ़ में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर संशोधित नोटिफिकेशन बुधवार को जारी कर दिया है। इसके तहत प्रथम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसमें अनुसूचित जाति को 13 फीसदी, जबकि अनुसूचित जन जाति के लिए 32 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
विदित है कि बलराम जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम क्षेत्र जिला और प्रदेश स्तर की मांग जनहित की मुद्दे उठाती रहती है ‘ इसी संदर्भ में sc st पदोन्नति में निरन्तर मांग कर रही थी ‘ जैसे ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने लागू किया वैसे ही माननीय मुख्यमंत्री जी को आभार प्रकट की
और कहा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है ‘ गांव गरीब किसान मजदूर सब खुश है ‘ आदिवासियों और अनुसूचित जाति के लोगों में हर्ष है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने इतना बड़ा कार्य किया है
मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को जितना ज्ञापन और मांग कर रही वो सारे कार्य स्वीकृति हुए है ‘ मैं अपने जिला पंचायत बलरामपुर की ओर से एक बार पुनः आभार प्रकट करती हूं