छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

एसडीओ संजय त्रिपाठी के फर्जी जांच रिपोर्ट की जाँच के लिए मुख्य वन संरक्षक ने गठित की टीम.

एसडीओ संजय त्रिपाठी के फर्जी जांच रिपोर्ट की जाँच के लिए मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर ने गठित की टीम.

 

 

जाँच में दोषियों पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन लिपिक के आवेदन पर लिया गया एक्शन

सौरभ सिंह डीएफओ चांपा, खेलवार एसडीओ कोरबा .मोहर सिंह की संयुक्त टीम करेगी जाँच

गौरेला पेंड्रा मरवाही; मरवाही वनमण्डाधिकारी के द्वारा एसडीओ संजय त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किए गए रिपोर्ट को आधार मान किये गए लिपिक बर्खास्तगी का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है मामले में लिपिक परिवार द्वारा मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर से मुलाकात कर प्रकरण के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया जिसमे मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर ने प्रकरण का अवलोकन कर प्रथम द्रष्टया जाँच प्रकरण में कमियां पाते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया गया है जिसमे डीएफओ जांजगीर चांपा सौरभ सिंह एवम् एसडीओ खेलवार कोरबा , मोहर सिंह मरकाम जाँच अधिकारी होंगे !

कमेटी को लिपिक के दिये आवेदन अनुसार सभी बिंदुओं की जाँच होगी अगर मामले में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा द्वेष भावना से कूट रचना कर रिपोर्ट तैयार किया है तो वो बख्शे नही जाएंगे उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी !

मामले में लिपिक के बड़े भाई भुनेश्वर गुर्जर ने बताया है कि हमारे द्वारा मरवाही विधायक मरवाही के के ध्रुव से भी सौजन्य मुलाकात कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया है जिसमे विधायक द्वारा आश्वाशन दिया गया है की प्रकरण में पुनः जांच के आदेश हेतु वनमंत्री छत्तीसगढ़ को पत्र प्रेषित किया जायेगा !