छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

छत्तीसगढ़ शिक्षक प्रमोशन: हाईकोर्ट में आज हुआ सुनवाई…

छत्तीसगढ़ शिक्षक प्रमोशन: हाईकोर्ट में आज हुआ सुनवाई…

 

 

रायपुर: शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर आज हाई कोर्ट में बहस हुआ। जिसमे टॉप ऑफ द लिस्ट के आधार पर शिक्षकों के प्रमोशन के मुद्दे पर आज हाईकोर्ट की डबल बेंच में करीब 2 घंटे तक सुनवाई हुई। आधी सुनवाई के बाद कोर्ट में अगली तारीख 17 अगस्त की तय की गई है।

कोर्ट में आज सरकार की तरफ से ट्रांसफर को लेकर अपना पक्ष रखा गया, वही याचिकाकर्ता की तरफ से इस मामले पर अब अगली तारीख को अपना पक्ष रखा जाएगा। आज कोर्ट को प्रमोशन को लेकर नीतियों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं प्रमोशन प्रक्रिया के प्रारूप को लेकर भी पूरी जानकारी दे दी गई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अब 17 अगस्त की नई तारीख तय की है।

इस दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से अपना पक्ष रखा जाएगा अश्वनी कुर्रे ने बताया कि आज हाईकोर्ट में पक्ष व विपक्ष का जोरदार बहस हुआ जिसमें .. आज आधा बहस हुआ है लगभग 1 घंटे से भी ज्यादा आधा बहस 17 अगस्त जो सेकंड हाफ में होगा आपको बता दें कि 12 जुलाई को इससे पहले सुनवाई हुई थी, जिसके बाद 2 अगस्त की तारीख सुनवाई के लिए निर्धारित की गयी थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद कार्रवाई को अगली सुनवाई के टाल दिया।

सहायक शिक्षकों के प्रमोशन के मुद्दे पर आज हाईकोर्ट में टॉफ आफ लिस्ट रखकर मामले की सुनवाई हो रही थी। आपको बता दें कि प्रमोशन को लेकर पहले छह याचिका पर सुनवाई हो रही थी, जो बाद में बढ़ गयी है। डबल बेंच में सुनवाई हो रही है। ग्रीष्मावकाश से पहले प्रमोशन के मुद्दे पर सुनवाई हुई थी, लेकिन उस पर बहस पूरी नहीं हो पायी थी। उसके बाद 24 जून की तारीख हाईकोर्ट ने तय की थी। 24 जून को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली तारीख 12 जुलाई की दी थी। 24 जून को भी कोर्ट ने कहा कि इस मामले को टॉप आफ द लिस्ट रखकर सुनवाई होगी। 12 जुलाई को हुई सुनवाई में 2 अगस्त का वक्त दिया गया था, जिसके बाद अब फिर से तारिक आगे बढ़ गयी है।