Uncategorized

Katghora: पदयात्रा का हुआ असर, नगर पालिका एक्शन में.. एक-दो दिनों में बदले जायेंगे टूटे झूले.. साफ़-सफाई भी होगी शुरू.

पदयात्रा का हुआ असर, पालिका फ़ौरन एक्शन में.. एक-दो दिनों में बदले जायेंगे टूटे झूले.. साफ़-सफाई भी होगी शुरू.

कटघोरा: नगर के तहसील चौक स्थित पुष्प वाटिका के सौंदर्यीकरण के लिए आज पदयात्रा निकाली गई थी। नगर के पुष्प उद्यान के लिए की गई पदयात्रा का पालिका प्रशासन पर गहरा असर हुआ हैं. नगर अध्यक्ष रतन मित्तल ने समाजसेवी उत्तम राज रंधावा और उनकी टीम के साथ हुई चर्चा में बताया है की उन्होंने सब इंजीनियर एमआर रजवाड़े को कार्ययोजना बनाकर एक दो दिनों के भीतर टूटे हुए झूलो को बदलने, खुले विद्युत तारो को हटाने और ओपन जिम समेत पूरे उद्यान परिसर की झाड़ियों को साफ कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है की स्वच्छता के लिए वे स्वयं भी पालिका आएंगे और जरूरी हो तो जनसहयोग के माध्यम से भी नगरपालिका के उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. नगर अध्यक्ष ने टूटे-फूटे झूलो को हटाने और उनकी जगह पर नए झूले स्थापित करने के निर्देश नगरपालिका को दिए है।

नगर अध्यक्ष ने बताया की नगरपालिका का उद्यान नगर का धरोहर हैं. नए उद्यान के लिए काम करने से पहले जरूरी हैं की पुराने उद्यान को संवारा जाये और वह नागरिक सुविधाएं भी बढ़ाई जाए. श्री मित्तल ने कोरोनाकाल से पूर्व 1 करोड़ 2 लाख रूपये की लागत से चौपाटी निर्माण करने और उद्यान के भीतर और भी सुविधाएं बढ़ाने प्लान तैयार कर लिया था वही अब हालत सामान्य होने के बाद इस दिशा में तेजी से काम किया जाएगा. असामजिक तत्वों से गार्डन को सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्रीवाल की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी जबकि वहां रखे कबाड़ का भी निष्पादन किया जाएगा. नए किस्म के पौधे और फूलो का रोपण होगा तो फव्वारे और लाइटिंग की भी व्यवस्था को पुख्ता किया जायेगा.।

उत्तम रंधावा और उनकी टीम ने पालिका अध्यक्ष के इस आश्वासन पर उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया हैं. साथ ही इस बात के लिए आश्वस्त किया हैं की स्वच्छता अथवा किसी भी तरह के कार्य के लिए उन्हें मानव संसाधन की आवश्यकता पड़ती है ।

तो वे स्वयं भी अपनी सेवा देने के लिए तत्पर रहेंगे. बता दे की आज समाजसेवी उत्तम राज रंधावा के नेतृत्व में सुनील कुर्रे, चंद्रकांत डिक्सेना, रितेश गुप्ता, साकेत वर्मा, चित रंजन पटेल, हनी वर्मा, अशोक दीवान ,नारायण सिंह, सुशील कुमार साहू, सुधार सिंह मरावी, प्रदीप पटेल, अशोक दिवान, अमन कुर्रे, लौंग दास महंत और बड़ी संख्या में युवा तहसील स्थित उद्यान से पदयात्रा करते हुए नगरपालिका के दफ्तर पहुंचे थे. यहाँ उन्होंने नगर अध्यक्ष रतन मित्तल को ज्ञापन सौंपा और गार्डन में सुविधाएं बढ़ाने और वहां सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की थी. इस पूरे पदयात्रा के बाद पालिका प्रशासन ने जल्द ही उनकी मांगो पर गार्डन में काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।