Covid 19Latest Newsकोरबा न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाहीस्वास्थ्य

पेंड्रा नगर पंचायत में हुआ गोधन न्याय योजना का शुभारंभ

रिपोटर :- रितेश गुप्ता

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- नगर पंचायत पेंड्रा के एस, एल,आर,एम सेंटर स्थित अस्थाई गौठान में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि पेंड्रा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मुखीया श्री भूपेश बघेल जी ने महत्वाकांक्षी योजना को विगत 20 जुलाई को पूरे प्रदेश में प्रारंभ किया है इस योजना से पशुओं की रक्षा के साथ पशुपालकों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा प्रशांत श्रीवास ने आगे कहा कि आने वाले समय में किसानों को जैविक खाद आसानी से उपलब्ध होगा और इससे फसल की पैदावार भी बढ़ेगी यह खाद फसल के उत्पादन में सहायक सिद्ध होगा । गौधन न्याय योजना चालू करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेष बघेल का आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि योजना को हमे गौ पालकों तक पहुँचाने है । ताकि यह योजना का लाभ किसान भाइयों को मिल सके ।

कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान ने संबोधित करते हुए कि इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है। गोधन न्याय योजना से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा । साथी ही इस कार्यक्रम को पार्षद इक़बाल सिंह, पार्षद अरुणा जायसवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, शारदा चरण पसारी, पार्षद राकेश चतुर्वेदी, पार्षद रमेश साहू , पार्षद जयदत्त तिवारी ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद प्रेमवती कोल, पार्षद भावना कपिल करेलिया, पार्षद गणेश जायसवाल, पार्षद पारस चौधरी, पार्षद मैकू भरिया, पार्षद साहिद राइन सहित नगर पंचायत के कर्मचारी तथा नगर अनेक लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर स्वप्निल मिश्रा ने किया।