कटघोरा: NO Entry के बावजूद शहर के भीतर घुसा कोयला लदा ट्रक.. कसनिया के पास FCI के ट्रक से जोरदार भिड़ंत, चालक की मौत.
कटघोरा: NO Entry के बावजूद शहर के भीतर घुसा कोयला लदा ट्रक.. कसनिया के पास FCI के ट्रक से जोरदार भिड़ंत, चालक की मौत.
NewsDesk: मजिस्ट्रियल आदेश के बावजूद कटघोरा शहर में नो एंट्री का किस हद तक पालन हो रहा हैं इसकी बानगी आज देर रात देखने को मिली जब कसनिया बिलासपुर रोड में कोयला लोड ट्रक का एफसीआई के धान लदे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. यह टक्कर इतना जबरदस्त था की एफसीआई वाले ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया जबकि शहर के भीतर घुसे कोयला वाहन का ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे 112 के दल ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर का रेस्क्यू किया और फिर अस्पताल रवाना किया. हालांकि अस्पताल पहुँचने से पहले ही ड्राइवर ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में ट्रक में सवार तीन और लोगो के भी जख्मी होने की खबर हैं.
वही इस हादसे ने कटघोरा पुलिस के कार्यशैली पर फिर से सवालिया निशान लगा दिया है. कटघोरा के भीतर भीड़भाड़ को देखते हुए कटघोरा अपर कलेक्टर ने पिछले दिनों शहर के भीतर 24 घंटे नो एंट्री का आदेश जारी किया था. इस आदेश के बाद पुलिस ने अपनी औपचारिकता निभाते हुए सभी बायपास में नो एंट्री का फ्लेक्स भी लगाया बावजूद शाम ढलते ही भारी वाहन कटघोरा शहर के भीतर से गुजर रहे हैं जिन्हे रोक पाने में ना ही पुलिस कामयाब हो रही हैं और न ही नगरीय निकाय. कटघोरा के भीतर सोशल मिडिया में हरदिन नो एंट्री में ट्रको के घुसपैठ के वीडियो वायरल होते हैं फिर भी पुलिस ऐसे लापरवाह वाहन चालकों को बायपास से गुजरने की समझाइस नहीं दे पा रही हैं जो की प्रशासन के आदेशों की अवमानना भी हैं. देखना होगा की इस हादसे के बाद पुलिस क्या सबक लेती हैं और अपने कर्तव्यों के प्रति कितनी सजगता दिखाती हैं.