हाईस्कूल परिसर में बनाये जा रहे सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण पर रोक लगाने छात्रो ने कलेक्टर से की मांग..
हाईस्कूल परिसर में बनाये जा रहे सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण पर रोक लगाने छात्रो ने कलेक्टर से की मांग..
शिक्षण हेतु दान दाताओ के द्वारा दी हुई जमीन का नियम विरूध मद परिवर्तन किया जा रहा है
पेन्ड्रा छेत्र की सबसे पुरानी शैक्षणिक संस्था को बचाने हाईस्कूल संघर्ष समिति गठित
पेन्ड्रा — नगर पंचायत पेन्ड्रा वार्ड 12 हाईस्कूल परिसर में बनाए जा रहे डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन के निर्माण पर रोक लगाने हेतु पूर्व व वर्तमान छात्रों के द्वारा कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है छात्रो ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा नगर की ऐतिहासिक शैक्षणिक धरोहर है जिसका संचालन सन 1955 से हो रहा है जहां से हजारों विद्यार्थियों ने शिक्षा ग्रहण किया है क्षेत्र की जनता से चार पीढ़ी का जुड़ाव है
पेन्ड्रा नगर के दानदाताओं के द्वारा अपनी जमीन स्कूल के लिए दान दी गई थी जिसमे कुटरचना की जा रही है जिस पर रोक लगाई जाये
खसरा नंबर 2379/ 1 कुल रकबा 3. 885 हेक्टेयर भूमि पर विद्यालय का कब्जा लगभग 70 वर्ष है उक्त भूमि का उपयोग कृषि संकाय के छात्रों के द्वारा प्रैक्टिकल कार्य हेतु वर्षो से किया जा रहा है छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया है जहां वर्तमान में बड़ी संख्या में फलदार वृक्ष स्थल पर आज भी मौजूद है ।साथ ही शासन के द्वारा विद्यालय की सुरक्षा हेतु उक्त स्थल में दोनों तरफ बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया है।
वर्तमान में शासकीय बहुउदेशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हो रहा है जहां छात्र- छात्राओं की संख्या लगभग 1500 है साथ ही विभिन्न प्रकार की व्यवसायिक परीक्षाओं का आयोजन समय-समय पर होते रहता है
वर्तमान में विद्यालय के छात्र- छात्राओं के लिए बालीबाल ग्राउंड, टेनिस कोड , खोखो व जिंमनासटिक हेतु अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है
खसरा नंबर 2379/1 खसरा पाच साला केफियेत में स्कूल भवन, खेल मैदान,स्विमिंग पूल वर्तमान में दर्ज है जिसमें किसी प्रकार का परिवर्तन न किया जाये और न ही किसी अन्य संस्था को आवंटित किया जाये
स्कूल परिसर में सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण होने पर सादी ब्याह,पार्टी के आयोजन में डीजे साउंड व लाउडस्पीकर का उपयोग से ध्वनि प्रदूषण होगा जिससे छात्रों की पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा । साथ ही समय- समय व्यवसायिक परीक्षा भी प्रभावित होंगी.
उक्त परिसर में गार्डन का निर्माण शैक्षणिक दृष्टिकोण से उचित होगा
स्कूल परिसर से 100 मीटर तक साइलेंट जोन घोषित किया गया है जिस आधार पर नगर पंचायत पेंड्रा के द्वारा कराए जा रहे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलीक भवन निर्माण पूर्णतः अनुचित है जिस पर रोक लगाई जाये।
विद्यालय के वर्तमान व पूर्व छात्रों ने नगर पंचायत पेंड्रा परिषद से उक्त मंगल भवन का निर्माण स्कूल परिसर को छोडकर दूसरी जगह पर कराने का अनुरोध किया है । जिसके लिये एफसीआई गोदाम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उचित स्थल है जहां पर पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है.
नगर पंचायत पेन्ड्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, पार्षद रमेश साहू, पार्षद साहिद राईन , एल्डरमेन ओम प्रकाश अग्रवाल ने छात्रो की मांग का समर्थन किया है
उक्त ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से बजरंगलाल अग्रवाल, श्रीकांत चतुर्वेदी, मदन पांडे, पंकज तिवारी ,रमेश साहू, जगदंब्बा अग्रवाल ,ओमप्रकाश ब्ंका, पुरन छाबरिया, साहिद राईन , उपेन्द्र बहादुर सिंह , पुष्पराज सिंह, विनय जैन, इरशाद इराकी, विकास अग्रवाल, राकेश श्रीवास,आनंद साहू ,आशीष सोनी, प्रखर तिवारी, सोमेश तिवारी, आशीष केशरी ,जगदीश यादव, आशीष गुप्ता, मुरली शर्मा, रवि गुप्ता, राहुल जयसवाल, अंकुर गुप्ता, सोनू विश्वकर्मा, रत्नेश तिवारी, लालजी पटेल, रामशंकर श्रीवास्तव, राजकुमार डहरिया, सत्यम् कश्यप, आदित्य चौधरी, अभिषेक गुप्ता, दुर्गेश राठोर, सार्थक गुप्ता,अभय केशरवानी, आदि सामिल रहे।