Latest Newsकोरबा न्यूज़शिक्षा

ग्रैंड पैरेंट्स डे में दादा – दादी, नाना- नानी ने गेम खेलकर किया केवी एन टी पी सी स्कूल में सेलिब्रेट

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में मनाया गया दादा-दादी ,नाना-नानी दिवस।

CGnews365.com आज विद्यालय प्रांगण में दादा-दादी, नाना-नानी, दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अर्नव मित्रा जी एम एवं श्री सुमित जी
विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील कुमार साहू जी के साथ मुख्य अध्यापिका श्रीमती संगीता रानी दास एवं वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना खरे जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया । उन्होंने परिवार के वरिष्ठजनों बुजुर्गों की अहमियत को सर्वोपरि बताते हुए हमेशा उनका मार्गदर्शन देने का आह्वान किया। प्राचार्य जी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी वरिष्ठ जनों का आभार भी जताया और कहा कि दादा-दादी के बिना बच्चों का जीवन अधूरा होता है, जो गुण दादा-दादी बच्चे को दे सकते हैं शायद वह गुण माता-पिता भी अपने बच्चे को न दे पाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे हमेशा अपने दादा-दादी, नाना-नानी का सम्मान करे, क्योंकि यह सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं हो पाता है। इसके पश्चात
रंगरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने स्वागत गीत खोल चले जय बोल चलें,हम करने को सम्मान की प्रस्तुति के साथ किया जिसका निर्देशन संगीत शिक्षक श्री अशोक देवांगन ने किया
साथ ही उनके नन्हे कोमल हाथों द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड और फूलों से दादा-दादी,नाना-नानी का भव्य अभिनंदन किया गया।वहीं विद्यालय के प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों के तरफ से एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किये गये एवं छोटे बच्चों द्वारा दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ गीत की मनोहारी प्रस्तुति देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति हुई।
जिसको आए हुए अतिथियों ने खूब सराहा , इसके बाद अतिथियों के मनोरंजन के लिए कई खेल कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिनमें वरिष्ठ जनों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने जीवन के कुछ पल साझा किए
कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य जी ने सभी वरिष्ठ जनों को शुभकामनाएं और उपहार प्रदान किये। प्राथमिक विभाग की मुख्य अध्यापिका श्रीमती संगीता रानी दास ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि बच्चों में संस्कार का बीजारोपण दादा-दादी ,
नाना-नानी ही करते हैं, परिवार के बुजुर्गों के साथ और स्नेह से ही बच्चे बेहतर इंसान बनते हैं, कार्यक्रम का संचालन मालती यादव द्वारा किया गया
इस प्रकार मुख्य अध्यापिका जी ने सभी प्राथमिक वर्ग के शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के सफलता की शुभकामनाएं दी।।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती मालश्री बल्हाल, श्रीमती सुषमा ध्रुव, श्रीमती हर्षा टांक , श्रीमती कुसुम लता ,सुश्री प्रभा यादव, सुश्री निशा,सुश्री प्रियंका, नासेहा खान आदि का योगदान प्रशंसनीय रहा।