स्वतंत्रता दिवस

सहकार भारती ने आज़ादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 17 अगस्त 2021- देश की आजादी के अमृत महोत्सव 75 वें महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सहकार भारती के द्वारा कोरबा के विभिन्न स्थानों पर जोन के आधार पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया एवं प्रसाद बूंदी बाँट कर उल्लास पूर्वक पर्व मनाया गया ।
सहकार भारती के जोन क्र 07 सर्वमंगला जोन की संयोजिका सावित्री पटेल, सहसंयोजिका हेमलता ,
सदस्य मीना, संगीता, सुनीता,पूजा इत्यादि,
रविशंकर जोन से संयोजिका कोमल आशीष ,सहसंयोजिका विनीता द्विवेदी एबम अन्य सदस्य, टी पी नगर जोन से सहकार भारी एस एच जी महिला समूह की प्रभारी सरिता कौशिक ने ध्वजारोहण किया,जिसमे पार्वती साहू,प्रभा साहू,शारदा राठौर आदि का विशेष योगदान रहा।बालको जोन से संयोजिका मेला साहू व सहसंयोजिका ललिता चौहान ने झंडा फहराया व वीर सपूतों का नमन किया।
इस दौरान सहकार भारती के जिलाध्यक्ष श्याम केवट,सम्भाग सह प्रमुख बी डी शर्मा जिला महामंत्री प्रवीण चौबे,कोषाध्यक्ष संतीश शुक्ला, उपाध्यक्ष अनूप पांडे,डॉ सी एस पी चंदेल, भोज राम राजवाड़े महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका निशा चंद्रा, सहसंयोजिका किरन तिवारी, रेखा केवट,विमला सिदार इत्यादि उपस्थित रहे।