FestivalLatest Newsकोरबा न्यूज़स्वतंत्रता दिवस

देशभक्तिगीतों के माध्यम से मनाया अमृत महोत्सव, हरी मंगलम में हुआ आयोजन

सीजीन्यूज356.काम। कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शाम को एक शाम देश भक्ति के नाम कार्यक्रम का आयोजन हरी मंगलम होटल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीएसपी योगेश साहू, अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ कैप्टन मुकेश अदलक्खा,संरक्षक नौशाद खान, कोरबा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं अध्यक्षता गुलशन अरोरा ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं सरस्वती मां के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके पश्चात मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अपने उदबोधन मे कहा कि हम आजादी का 75 वां महोत्सव मना रहे हैं । जिसमें हर घर घर तिरंगा लगाया जा रहा है। यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। यहां कोरबा के कलाकारों के द्वारा बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति की जा रही है। जो बहुत ही सराहनीय है। देशभक्ति का जज्बा सभी के मन में होना चाहिए। कार्य क्रम के पहले कैप्टन मुकेश अदलक्खा के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई जो सप्तदेव मंदिर से शुरू हो करके पुराना बस स्टैंड, टीपी नगर, सीएसईबी चौक, आईटीआई चौक, कोसा बाड़ी, घंटाघर होते हुए हरी मंगलम पहुंचा । इस बाइक रैली में एनसीसी के सैकड़ों छात्र-छात्राएं, 1cg एनसीसी बटालियन सदस्य, पूर्व सैनिक सेवा संघ के सदस्यों द्वारा निकाली गई । जो हरिमंगलम के सामने समाप्त हुईं यहां रैली में शामिल सभी लोगों के उपर पुष्प वर्षा कर,तिलक लगाकर, आरती उतारकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शैल शर्मा ने राज्य गीत की प्रस्तुति दी। संस्था के सदस्यों ने बेहतरीन देशभक्ति गीतों की प्रस्तुती देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम मे विवेक शर्मा,अभिनव सिंह, दिलीप वर्मा जाकिर हुसैन, सुनील मानिकपुरी, संजय सिंह, रामप्रवेश पाल, संदीप शर्मा, सत्या जायसवाल, विजय अरोरा, अशोक नायर, गोकुल यादव, मोना जायसवाल,भारती चौरसिया, रेणू सिंह, कुमारी तारणी कंवर, कुमारी रूबी सागर, कुमारी मुस्कान,कु. प्रीति मिश्रा, हरजीत सिंह,जयनारायण राठौर, दिशु साही , हरविंदर सिंह, रंजीत सिंह, प्रकाश गुप्ता, उमेश अग्रवाल, रविंद्र राव, सैयद भाई, प्रह्लाद सिंह, अशवनी सोनी,दिनेश साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र साहु एवं अध्यक्ष गुलशन अरोरा ने आभार व्यक्त किया।